स्मार्ट बिजली ऐप के माध्यम से मिलेगा ऑनलाइन अस्थाई कनेक्शन

ऐप पर जाकर करना होगा ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन ही डिमांड नोट बनेगा और राशि भी नेट बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से उपभोक्ता को जमा करानी होगी

आवेदन के साथ ही उपभोक्ता को अपना बैंक खाता नंबर या दूसरा मीटर कनेक्शन नंबर देना होगा

अस्थाई कनेक्शन की अवधि पूरी होने के बाद ऑनलाइन बिलिंग होगी

सिक्योरिटी मनी से बाकी बची रकम को संबंधित उपभोक्ता के बैंक खाते में पहुंच जाएगी

अभी तक अस्थाई कनेक्शन लेने वालों को आवेदन देने के साथ ही अमानत राशि जमा करनी होती थी

बिजली विभाग ने अस्थाई कनेक्शन के लिए शुरु की ऑनलाइन व्यवस्था

Meerut। शादी, जागरण, कथा, मेले आदि कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बिजली का अस्थाई कनेक्शन लेने के लिए आवेदक को अब बिजली विभाग के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। अस्थाई कनेक्शन के लिए बिजली विभाग ने स्मार्ट बिजली ऐप के माध्यम से ऑनलाइन कनेक्शन की शुरुआत की है। इस ऐप के माध्यम से ना सिर्फ ऑनलाइन अस्थाई बिजली कनेक्शन ले सकेंगे बल्कि कनेक्शन के लिए जमा अमानत राशि में से शेष बची रकम को पाने के लिए भी उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के कार्यालयों में नहीं जाना पडे़गा। ऑनलाइन आवेदन देने के बाद कनेक्शन की अवधि पूरी होते ही सीधे उपभोक्ता के खाते में राशि आएगी।

स्मार्ट बिजली ऐप के माध्यम से अस्थाई कनेक्शन देने के लिए ऑनलाइन सेवा इस ऐप में दी जा रही है। कोई भी आवेदक इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर कनेक्शन ले सकता है।

एसबी यादव, चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive