दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से 'आप कोला' नाम के प्रॉडक्‍ट की सेल बढ़ गई है. इस सॉफ्ट ड्रिंक को दिल्‍ली सीएम केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में मुफ्त बांटा गया था.


बढ़ गई 'आप कोला' की सेलदिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद से सॉफ्ट ड्रिंट 'आप कोला' की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने में आया है. रामलीना मैदान पर हुए शपथग्रहण समारोह में इस ब्रांड की 20 हजार बोतले फ्री में बांटी गईं थी. इससे इस ब्रांड का इतना जबरदस्त प्रमोशन हुआ कि इस ब्रांड की इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी चर्चा होने लगी. उल्लेखनीय है कि इस सॉफ्टड्रिंक की डिमांड में पिछले तीन दिनों में खास उछाल आया है. 23 फरवरी को होगी लांचिंग
ग्रेटर कैलाश की फर्म एसबीएस प्रिंस बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर यश टेकवानी कहते हैं, 'कंपनी की शुरुआत 1960 के दशक में प्रिंस पान के बैनर तले मेरे पिता भगवान दास टेकवानी ने की थी. 80 के दशक तक यह लग्जरी पान बॉलिवुड स्टार्स से लेकर बड़े रईसों की पसंद बन चुका था. हमने अनिल अंबानी से लेकर ऋषि कपूर तक की शादी में अपना पान सर्व किया था. उसके बाद हमने प्रिंस कोला के साथ बेवरेज में कदम रखा. इसकी लोकल मार्केट में अपनी पहचान है. हालांकि अन्ना और केजरीवाल के आंदोलनों के संपर्क में आने के बाद हमने इसे नया नाम देने का फैसला किया.' आप पार्टी से संबंधित नहीं है नाम


अगर आप इस सॉफ्टड्रिंक के नाम को आम आदमी पार्टी से जोड़कर देख रहे हैं तो आप गच्चा खा सकते हैं क्योंकि आप का फुल फॉर्म आपका अपना प्रिंस है. आप कोला का फॉर्मर लांचिंग 23 फरवरी को होने को है. अपनी सॉफ्ट ड्रिंक की डिमांड में बढ़त के बारे में बताते हुए टेकवानी कहते हैं. "रामलीला मैदान में सर्व करने के बाद हमारी बिजनस इन्क्वायरी कई गुना बढ़ गई है. सऊदी अरब, अमेरिका और यूरोप के डिस्ट्रिब्यूटर्स ने भी कॉन्टैक्ट किया है. अभी हम इसे चार फ्लेवर- कोला, ऑरेंज, लेमन और सरप्राइज में लॉन्च करेंगे, लेकिन जल्द ही इसे बढ़ाएंगे." अरविंद के साथ जाएगी सॉफ्टड्रिंकअपने सॉफ्टड्रिंक ब्रांड के फ्यूचर प्लांस के बारे में बताते हुए टेकवानी ने कहा पांच साल दिल्ली पर फोकस करेंगे. अरविंद जहां जाएंगे, हम इसे भी वहां ले जाएंगे." हालांकि उन्होंने आम आदमी पार्टी से किसी भी प्रकार के जुड़ाव से इंकार किया. उन्होंने कहा, 'बड़ी कंपनियां प्रमोशन पर खर्च करती हैं और इसे कीमत में जोड़ती जाती हैं, लेकिन हमने प्रमोशन का सोशल रास्ता पकड़ा है.'

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra