पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि अब उनकी बीवी बुशरा बीबी को गिरफ्तार किया जाएगा। बुशरा बीबी पाकिस्तान में काले जादू को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। आइए जानें इमरान खान की तीसरी पत्नी और काले जादू का कनेक्शन...


लाहौर (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में अपनी गिरफ्तारी के बाद कहा है कि अब उनकी बीवी को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अब योजना "बुशरा बेगम को जेल में डाल कर मुझे अपमानित करने की है। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने यह भी दावा किया कि पाक आर्मी ने देशद्रोह के आरोप में उन्हें अगले 10 साल तक जेल में रखने की योजना बनाई है। बुशरा बीबी भी इमरान खान की तरह पाकिस्तान में अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। जागरण डाॅट काॅम की एक पोस्ट के मुताबिक बुशरा बीबी इमरान खान की तीसरी बेगम हैं। 16 अगस्त 1974 को पाकिस्तान के पाकपट्टन शहर में जन्मी बुशरा बीवी पहली मुलाकात बाबा फरीद की दरगाह पर ही हुई थी। दोनों ही बाबा फरीद को मानते हैं। इमरान का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने से ठीक 6 महीने पहले बुशरा बीबी से निकाह हुआ था। काला जादू करती हैं बुशरा बीबी
बुशरा बीबी को लेकर कहा जाता है कि वह काला जादू करती हैं। यह मामला भी काफी चर्चा में रहा कि जब पाक पीएम इमरान खान की कुर्सी पर संकट था तो उन्होंने अपने घर में जिंदा मुर्गे आदि जलवाए थे। कुछ लोगों का दावा है कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं, जिनकी मदद से वह अपनी इच्छा पूरी करवाती हैं और इसके बदले में उन जिन्नों को पका हुआ मांस खिलाती हैं। राजनीति में बुशरा का बड़ा रोलइमरान खान की राजनीति में बुशरा का बड़ा रोल रहता है। बुशरा का इमरान खान और उनकी पार्टी पर इतना प्रभाव है कि इस पार्टी के सदस्य पार्टी से ज्यादा बुशरा बीबी के प्रति निष्ठावान हैं। कहा जाता है कि बुशरा का पीटीआई पर एक तरह से कब्‍जा सा हो गया है। इमरान खान ने अपनी दूसरी पत्‍नी रेहम खान से तलाक के बाद बुशरा बीबी से 2018 में निकाह किया था।भ्रष्टाचार के तमाम ओराप लग चुके पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बीबी बुशरा बीबी बेशक खुद को स्पिरिचुअल हीलर बताती हैं लेकिन उन पर अब तक भ्रष्टाचार के तमाम ओराप लग चुके हैं। उन पर अरबो रुपये के हेरफेर का आरोप है लेकिन इमरान की पत्नी होने से उन्हें राहत मिलती रही। कहा जाता है कि इमरान खान तो बस नाम की सरकार चलाते थे। पर्दे के पीछे से बुशरा बीबी ही पाक सरकार चलाती थीं।

Posted By: Shweta Mishra