सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिए एक अहम फैसले में महाराष्ट्र सरकार को झटका देते हुए राज्य में बंद किए गए डांस बार को खोलने का आदेश दिया है. इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी राज्य में डांस बार पर लगाई गई रोक को गलत बताते हुए इन्हें खोलने का आदेश दिया था. इस आदेश को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.


2005 में डांस बार बंद करने के हुए थे ऑर्डरगौरतलब है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2005 में राज्य के सभी डांस बार को बंद करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य के सभी डांस बार दोबारा से खुल सकेंगे. इस फैसले से करीब 75 हजार लोगों को फिर से रोजगार मिल सकेगा. इन डांस बार के बंद होने के बाद से कई बार ग‌र्ल्स बेरोजगार हो गइ थीं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh