फेसबुक ने मेंशन ऐप के दरवाजे सभी के लिए खोल दिए है। अब फेसबुक की ओर वैरीफाइड किए गए हर एकाउंट के यूजर्स इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में अब लोग किसी भी सेलीब्रिटी से सीधे बातचीत कर सकते हैं। इतना ही फैंस उस बातचीत को अपने दूसरे फ्रेंड्स से शेयर भी कर सकते हैं। इससे सेलीब्रेटीज भी अपने फैंस से अपने हर दिन के टाइमलाइन पोस्ट कमेंट्स और स्टेटस अपडेट्स रिस्‍पांस पा सकेंगे।


प्रतिदिन की जानकारी ले सकेंगे
जी हां फेसबुक ने करीब एक साल पहले लॉन्च किए अपने मेंशन ऐप को सार्वजनिक कर दिया है। जिससे अब आज जब चाहे तब किसी भी सेलिब्रेटीज से असानी से बात कर सकते हैं। इसमें अभिनय, संगीत, खेल जगत समेत तमाम क्षेत्रों की लोकप्रिय हस्तियां जुड़ी हैं। अब जब चाहे तब टाइमलाइन पोस्ट, कमेंट्स और स्टेटस अपडेट्स कर सेलीब्रेटीज के बीच छा सकते हैं। बस इसके लिए आपका एकाउंट भी वैरीफाइड होना जरूरी है। अगर आपका एकाउंट वैरीफाइड नहीं है तो मैसेज नहीं भेज सकते हैं। इस संबंध में फेसबुक ब्लॉग की मानें तो अभी तक यह मेंशन ऐप सिर्फ बड़े सेलिब्रेटीज के लिए था, लेकिन अब यह सबके लिए हो गया है। जिससे लोग इस ट्रेंडिंग टॉपिक व इन सभी क्षेत्रों के बारे में प्रतिदिन की जानकारी ले सकेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि यह यदि किसी सेलिब्रेटीज का फैंस उससे बात करना चाहे तो सीधे बात कर सकेगा। इतना ही वहीं अपने दोस्तों को भी मन पसंद सेलीब्रेटी से हुई बातचीत को टैग कर सकता है। इस पर मिलने वाले रिस्पांस भी देखें जा सकेंगे।काफी साहूलियत मिलती थी


बताते चलें कि फेसबुक ने बीते जुलाई में इस मेंशन ऐप को लॉन्च किया था। इस दौरान फेसबुक ने इसकी सिक्योरिटी के प्रति कड़े ऐतिहात बरते थें। उस दौरान सभी ios यूजर्स इसे डाउनलोड तो कर सकते थे लेकिन उनके इस्तेमाल पर बैन था। इस ऐप का इस्तेमाल तब सिर्फ सेलीब्रेटीज ही कर सकते थे, क्यों कि सेलेब्स के लिए इस ऐप के जरिए एकाउंट मेंशन करना ज्यादा आसान बनाया गया था। इससे उन्हें टाइमलाइन पोस्ट, कमेंट्स और स्टेटस अपडेट्स कर करने में काफी साहूलियत मिलती थी। हालांकि इस ऐप के लिए उन्ही सेलेब्स को शामिल किया था जिन्हें फेसबुक ने वैरिफाइड किया था। बताते चलें कि फेसबुक प्रोफाइल पर वेरिफाइड एकाउंट के आगे ब्लू चेक मार्क लगा होना बेहद जरूरी होता है। अगर ऐसा नहीं है तो एकाउंट फर्जी है।

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra