खबर मिली है कि भारतीय रेल विभाग ट्रेनों की जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ऐसी कोचों में मोबाइल रीचार्ज करने की सुविधा देने के बारे में योजना बना रहा है। इसके तहत विभाग की ओर से देश भर में चल रही कई ट्रेनों के जनरल डिब्बों में जल्द ही मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा मिलेगी।


इस वित्तीय वर्ष में पूरी हो सकती है योजना अगर रेलवे से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस वित्तीय वर्ष में कुल तीन हजार जनरल कोच में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाये जा सकते हैं। जिन ट्रेनों के जनरल कोच में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाने पा विचार चल रहा है उसमें उत्तर मध्य रेलवे की प्रयागराज एक्सप्रेस, संगम, श्रमशक्ति एक्सप्रेस के नाम विशेष रूप से लिए जा रहे हैं। अब तक ट्रेनों में सफर करते समय मोबाइल फोन धारक यात्रियों की शिकायत आती रही है कि ट्रेनों के जनरल कोच में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट न होने से उन्हें काफी परेशानी होती है। अब तक देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों के साथ ट्रेनों के एसी कोच एवं स्लीपर कोच में रेलवे की ओर से मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिए जाते रहे हैं। अब जनरल डिब्बों पर दिया जायेगा विशेष ध्यान
अब जनरल बोगी में यात्रा करने वालों विशेष रूप से एमएसटी पास पर यात्रा करने वालों को रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध न होने से काफी दिक्कत होती रही है। इसी के मद्देनजर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जनरल कोच में सफर करने वालों के लिए इस साल रेलबजट में ऐलान किया था कि वे जनरल कोचों में भी मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध कराएंगे। ये योजना उसी घोषणा का एक हिस्साम है। अब रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष में जनरल कोचों में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे का कहना है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में करीब तीन हजार जनरल कोचों में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।इन ट्रेनों को मिलेगी वरीयता पहले जिन ट्रेनों के जनरल कोचों में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे, उसमें प्रयागराज एक्सप्रेस के अलावा चौरीचौरा एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, कालका मेल, संगम एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, नौचंदी एक्सप्रेस, इलाहाबाद-अहमदाबाद, लिच्छवी, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के नाम शामिल हैं। इसमें एनसीआर जोन की भी कई ट्रेनें शामिल हैं।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth