तेल कंपनियों ने आम आदमी को थोड़ी राहत दी हैं. तेल कंपनियों ने एक बार फिर डीजल और पेट्रोल की कीमते घटा दी हैं. पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 1 रुपये 30 पैसे दाम कम हुये हैं. जिससे अब देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 59.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 47.20 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. घ्‍ाटी कीमते आज रात से लागू हो गयीं.

कमी करने में सफलता मिली
वाहन चालकों और आम आदमी को इन पेट्रोल और डीजल के दामों में हुयी कटौती से राहत मिली हैं. हालांकि इससे पहले भी पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती हो चुकी है. 1 अप्रैल को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 49 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. तब डीजल की कीमत में 1.21 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी. ऐसे में अब दामों तेल कंपिनयों से डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार कटौती से थोडा सुकून महसूस हो रहा है. इंडियन ऑयल का कहना है कि कीमतों में पिछले संशोधन के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल और पेट्रोल की कीमतों तथा रुपया-डॉलर की विनिमय दर के रुझान से दरों में और कमी करने में सफलता मिली है.जिससे उसका फायदा आम जनमानस को दिया जा रहा है. 

उपभोक्ताओं को राहत
गौरतलब है कि अगस्त 2014 के बाद से अब तक करीब 10 बार पेट्रोल की कीमते घटायीं गयीं हैं. वहीं डीजल के दामों में भी कमी आयी है. पेट्रोल की तरह डीजल के दाम भी 2014 से फरवरी और मार्च 2015 की वृद्धि से पहले तक करीब 6 बार घटे हैं. जिससे साफ है कि अब तक पेट्रोल में करीब 17.11 कम हुये हैं, वहीं डीजल में करीब 12.96 रुपये लीटर की कमी कटौती हुयी है. वहीं सूत्रों का कहना है कि ईरान के साथ पश्चिमी देशों का समझौते का प्रयास था जो लगभग सफल हो गया है. जिससे अब भारी मात्रा में कच्चे तेल की आवक होने के आसार नजर आ रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में कच्चे तेल की कीमतों में और भी कमी होने का अनुमान है. जिससे आम उपभोक्ताओं को आने वाले समय में काफी हद तक राहत मिलेगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh