महिलाओं के खिलाफ यौन और जघन्य अपराधों में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कदम उठाया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस दस्ता राउंड द क्लाॅक काम करेगा। इस फोर्स का नाम 'पिंक पेट्रोल' नाम दिया गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने हरी झंडी दिखकर पहले दस्ते को रवाना किया।

लखनऊ (आईएएनएस)। नवरात्र के शुरुआत में मिशन शक्ति अभियान के तहत पिंक पेट्रोल नामक नया महिला पेट्रोलिंग फोर्स लांच किया गया। कड़े प्रशिक्षण के बाद इस दस्ते में 250 महिला पुलिस कर्मियों को तैनाती दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पिंक पेट्रोल स्कीम उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों कानपुर, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद और मुरादाबाद में भी लांच करेगी।

#PinkPatrol-A great leap towards making Lucknow city Safer for Women by @UPGovt & #UPPolice
A &She-Brigade&य of 100 Scootys & 10 SUVs to patrol in the hot spots of city.They will be connected to the Police Stn. & the Integrated smart control room through an app#MissionShakti pic.twitter.com/ewFiFjhBZ8

— UP POLICE (@Uppolice) October 18, 2020


पहले चरण में 100 स्कूटी तथा 10 एसयूवी होंगे तैनात
पहले चरण में इस कार्यक्रम के तहत करीब 100 स्कूटी और 10 एसयूवी को प्रदेश भर में सेवा में लगाया गया है। पिंक पेट्रोल को महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ और अपराध में तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार किया गया है। सेफ सिटी प्लान के तहत लखनऊ पुलिस द्वारा चिह्नित हाॅट स्पाॅट स्थानों पर इनकी तैनाती की गई है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अभी इस दस्ते को गर्ल्स काॅलेज जैसे स्थानों पर तैनात किया जाएगा जहां महिलाओं की बड़ी संख्या आती-जाती हैं।'

Posted By: Satyendra Kumar Singh