डिजिटल इंडिया की ओर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक और कदम बढ़ाया है। बैंक ने ऑन लाइन ट्रांजेक्शन बढ़ाने के लिए डेबिट कार्ड से लेन-देन सस्‍ता करने का फैसला किया। इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर इसकी नई दरें पेश की गई हैं। अगर सब ठीक रहा तो ये नईं दरें 1 अप्रैल 2017 से लागू हो जाएंगी। आइए जानें इस कदम के बारे में...

1 फीसदी से ज्यादा चार्ज:
अभी तक डेबिट कार्ड से 1000 रुपये के पेमेंट पर करीब ढाई रुपये लगता है। वहीं 1 से 2 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन में 10 रुपये का सर्विस चार्ज लेकिन अप्रैल से यह बदल सकता है। 2 हजार रुपये से ज्यादा के लेन देन पर 1 फीसदी से ज्यादा चार्ज लगेगा।

चार्ज की रकम 8 रुपये:

व्यापारियों को अब 20 लाख रुपये के सालाना पीओएस मशीन के यूज पर एमडीआर की दर अधिकतम 0.4 फीसदी देनी होगी। जिससे 1 हजार रुपये तक के लेन देन पर 4 रुपये तक चार्ज लग सकता है। इसके अलावा अगर 1 हजार से ज्यादा पर चार्ज की रकम 8 रुपये होगी।
चार्ज बदल जाएगा:
वहीं अगर यदि क्यूआर कोड के जरिए ट्रांजेक्शन होगा तो चार्ज बदल जाएगा। इसमें अधिकतम चार्ज की सीमा 0.3 फीसदी होगी। जिससे 1000 रुपये पर 3 रुपये का चार्ज देना होगा।
20 लाख रुपये से ज्यादा:
इसके अलावा अगर 20 लाख रुपये से ज्यादा का कारोबार करने पर एमडीआर 0.9 होगा। जिससे 1 हजार रुपये पर यह साढ़े 9 रुपये तक होगा। वहीं बिजली, बीमा, पानी आदि के पेमेंट में 1 हजार रुपये पर 3 रुपये चार्ज पड़ेगा।

टैक्सों पर भी दरें तय:

इसी तरह पासपोर्ट फीस और विभिन्न तरीके के टैक्सों पर भी दरें तय हुई हैं। जिसमें 1000 रुपये तक के भुगतान पर ये दर 5 रुपये है। वहीं 1 हजार से 2 हजार रुपये के बीच में 10 रुपये चार्ज होगा। वहीं इससे ज्यादा के पेमेंट पर 250 रुपये का चार्ज लग सकता है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

 

 


 

Posted By: Shweta Mishra