बचपन में हम सब ने पेपर का प्लेन तो बनाया ही होगा जिसे उसकी बैक साइड पर फूंक मारकर हवा में उड़ाते थे. टेकनोलॉजी के एडवांसमेंट के बाद इस सिंपल फोन को अपने फोन से कनेक्ट करके इसे खूब ऊपर उड़ाने के साथ-साथ इधर-उधर घुमाया भी जा सकता है.

पावर अप 3.0 को यूएस बेस्ड डिजाइनर शाई गोइटीन ने बनाया. उन्होने ये प्रॉमिस किया था कि वो पेपर ऐयरप्लेन के बेसिक मॉडल को अपग्रेड करके उसे टेकनिकली ट्विस्ट और टर्न होने का के लायक बना देंगे और ऐसा ही हुआ. ऐसा होगा प्रोपेलर की हेल्प से. इसमें रडर की हेल्प से प्लेन की स्पीड और को बढ़ाया जा सकता है और स्टीयरिंग को कंट्रोल किया जा सकता है.  
पावर अप 3.0 की वायरलेस कम्युनिकेशन ब्लूटूथ स्मार्ट टेकनोलॉजी पर बेस्ड है.
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के की वजह से इस पेपर एयरप्लेन को एप और स्मार्टफोन की हेल्प से कंट्रोल किया जा सकता है.
मैशेबल की रिपोर्ट के एकार्डिंग फोन को लेफ्ट और राइट टिल्ट करके एयरप्लेन को टर्न किया जा सकता है. जो एप इसे कंट्रोल करता है उससे कॉम्पास, थर्स्ट कंट्रोल्स और बैटरी लाइफ और उसकी रेंज का डिस्प्ले भी मिलता है.
इस एयरप्लेन को उड़ता देखने के लिए आप सबसे पहले पेपर को फोल्ड करके प्लेन बनाइए. उसके बाद उसमें इस स्मार्ट मॉड्यूल को पेटेंटेड क्लिप से अटैच कीजिए. इसके बाद जैसे ही एप काम करना शुरू करेगा वैसे ही स्मार्ट मॉड्यूल सेल फोन से कनेक्ट हो जाएगा. उसके बाद यूजर किकस्टार्टर वेबसाइट पर जाकर इस प्रोडक्ट के डिस्क्रिपशन को देखकर पेपर एयरप्लेन को ऑपरेट कर सकता है.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive

 

Posted By: Surabhi Yadav