पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट अब एसएमएस के रूप में लोग अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकेंगे. भारत सरकार और माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी ने मोदी और अन्य नेताओं के ट्वीट ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को 'ट्विटर संवाद' सेवा का शुभारंभ किया.

डिजिटल इंडिया अभियान के तहत शुरु
केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी और ट्विटर के वैश्विक कार्यकारी अधिकारी डिक कोस्टोलो ने इस सेवा का श्रीगणेश किया. अपने पहले भारत दौरे पर आए कोस्टोलो ने मोदी के साथ सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर भी चर्चा की. नई पहल के बारे में मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा है, 'आइए, हम अपने संबंधों को और गहरा करें. 01130063006 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और फिर आपके मोबाइल पर मेरा ट्वीट एसएमएस के रूप में हाजिर रहेगा.'
16 ट्विटर हैंडल जुड़ेंगे
आपको बताते चलें कि 'ट्विटर संवाद' के जरिये विदेश मंत्रालय और नौ मुख्यमंत्रियों सहित 16 ट्विटर हैंडल शामिल किए गए हैं. इन सभी के ट्वीट मोबाइल पर भेजे जाएंगे. मोबाइल यूजर इन्हें आसानी से पढ़ सकेंगे. इसमें मोदी के अलावा विदेश मंत्रालय, बेंगलुरु सिटी पुलिस और गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, वेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों के ट्वीट शामिल हैं. इन मंत्रियों द्वारा किए गए ट्वीट्स लोगों तक आसानी से पहुंच सकेंगे.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari