बारात या किसी खास आयोजन पर ट्रेन या कोच बुक कराने के लिए अब आपको रेलवे दफ्तरों के चक्‍कर नहीं काटने होंगे। अब आप आसानी से ट्रेन कोच या सैलून ऑनलाइन बुक करवा सकेंगे। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार अब आईआरसीटीसी के जरिए कोई भी फुल टैरिफ पर स्‍पेशल ट्रेन कोच या सैलून की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकता है।


नहीं लगाने होंगे रेलवे दफ्तरों के चक्करवर्तमान में यदि आपको कोई स्पेशल ट्रेन, कोच या सैलून बुक करवाना हो तो आपको एक जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। सबसे पहले आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन जाकर संपर्क करना पड़ता था। वहां एक निर्धारित फार्म पर कारण, प्रयोजन सहित पूरी जानकारी भरनी पड़ती थी। फिर रेल की उपलब्धता के आधार पर आपको किराया भरना पड़ता था। बुकिंग के बाद आपको रसीद दी जाती थी। यह प्रक्रिया काफी जटिल थी और आपको कई बार रेलवे दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब रेलवे ने इस प्रक्रिया को सरल बनाने का फैसला किया है।आईआरसीटीसी से ऑनलाइन करें ट्रेन बुक
रेलवे बोर्ड के एक सर्कुलर के अनुसार, अब आप आईआरसीटीसी के ऑनलाइन स्पेशल ट्रेन, कोच या सैलून बुक करवा सकेंगे। हालांकि यह बुकिंग थोड़ी महंगी पड़ेगी लेकिन पहले की जटिल प्रक्रिया को देखते हुए यह सहूलियत भरा सस्ता समाधान लगेगा। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी से संपर्क करना होगा। आपकी सहूलियत को देखते हुए आईआरसीटीसी ऑनलाइन आपके लिए फुल टैरिफ रेट पर बुकिंग कर देगा। इसके लिए आपको रेलवे के बार-बार चक्कर नहीं काटने होंगे। सिंगल विंडो सिस्टम से काम हो जाएगा। हालांकि इसके लिए आपको 30 प्रतिशत सेवा शुल्क और उस पर 5 प्रतिशत सरचार्ज देना होगा। साथ ही प्रति कोच 50 हजार रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट भी करवाना होगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh