- नर्सिग होम के डॉक्टर के खिलाफ परिजनों ने राजघाट थाने में की शिकायत

GORAKHPUR: कैंट एरिया के एक नर्सिग होम में इलाज करा रहे मरीज के फैमिली मेंबर्स ने डॉक्टर पर ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डॉक्टर ने किडनी में पथरी की बात कह कर ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी लेकिन परिजनों की गैर मौजूदगी में आंत का ऑपरेशन कर दिया। परिजनों ने राजघाट एसओ के साथ ही एसएसपी को रजिस्ट्री शिकायती पत्र भेजा है।

मामला दबाने लगा डॉक्टर

राजघाट एरिया के रहने वाले चिखुरी के 23 वर्षीय बेटे जयराम निषाद के पेट में काफी दर्द था। उसे एक नर्सिग होम में दिखाया गया। पांच अक्टूबर को जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने बताया कि मरीज की किडनी के दाहिने तरफ पथरी है। डॉक्टर्स ने ऑपरेशन की सलाह दी थी। फैमिली मेंबर्स ने सात अक्टूबर को जयराम को नर्सिग होम में भर्ती करवाया। आरोप है कि जिस समय ऑपरेशन किया गया उस दौरान परिवार के लोग नहीं थे। किडनी का ऑपरेशन करने की जगह डॉक्टर ने आंत का ऑपरेशन कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने डॉक्टर से बात की लेकिन वह इस मामले को दबाने का प्रयास करने लगे। परेशान परिजन मरीज को ले कर लौट गए। उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसएसपी व एसओ राजघाट को शिकायती पत्र भेजा है और मामले की जांच की गुहार लगाई है।

Posted By: Inextlive