अमेरिका ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतान्‍याहु के ताजा बयान लोकतंत्र के आदर्शों की अवहेलना बताया है. नेतान्‍याहू ने अपने बयान में अरब-इजरायली नागरिकों को हाशिए पर रखने की बात कही थी.


अमेरिका ने की नेतान्याहू की निंदाव्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिका बेंजामिन नेतान्याहू की उस टिप्पणी से चिंतित है जिसमें अरब-इजरायली नागरिकों को हाशिए पर रखने की बात दिखाई देती है. यह मूल्यों और लोकतांत्रिक आदर्शों की अवहेलना है जो हमारे लोकतंत्र के लिए खास रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह आदर्श और मूल्य अमेरिका को इजराइल से जोड़ने में काफी अहम रहे हैं. अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिका इजराइल-फिलिस्तीन मतभेद को द्वि-राष्ट्र समाधान के रूप में सुलझाए जाने पर समर्थन करता है. राष्ट्रपति का नजरिया यह है कि द्वि-राष्ट्र समाधान के द्वारा तनाव और अस्थायित्व को बेहतर तरीके से समाप्त किया जा सकता है. क्या कहा नेतान्याहू ने
इजरायल के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को संसदीय चुनावों के दौरान अपने फेसबुक प्रोफाइल से एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में नेतान्याहू अपने समर्थकों से यह कहते हुए दिख रहें कि अरब मतदाता एक बड़ी मात्रा में वोटिंग करने के लिए निकल रहे हैं. ऐसे में राइट विंग गवर्नमेंट को बचाने का एक मात्र तरीका मतदान केंद्रों पर जाना है. ऐसा करके ही लिकुड पार्टी और जियोनिस्ट यूनियन के बीच खाई को कम किया जा सकता है. नेतान्याहू के बयान की निंदा करते हुए जियोनिस्ट यूनियन के सांसद शेली याचिमोविच ने कहा कि यह एक नस्लीय टिप्पणी है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra