तम‍िलनाडु लक्षद्वीप और केरल में अपना रौद्र रूप द‍ि‍खाने के बाद ओखी तूफान अब गुजरात और महाराष्‍ट्र की ओर बढ़ रहा है। इन राज्‍यों में ओखी की वजह से भारी नुकसान हुआ है ज‍िससे हर तरफ ओखी...ओखी ही गूंज रहा है। ऐसे में आपने ये सोचा है क‍ि आखि‍र ओखी का मतलब क्‍या होता है। ओखी नाम इसे कैसे द‍िया गया है। इतना ही नहीं कौन तूफान क‍ितना भयानक है इसकी पहचान कैसे होती है...


ओखी नाम बांग्लादेश ने दिया चक्रवात ओखी ने हाल ही में तमिलनाडु और केरल के दक्षिण तटों पर जमकर कहर बरपाया है। इस तूफान ने अब तक 15 से अधिक लोगों की जान भी ले ली है। इस तूफान से भारी नुकसान हुआ है। इस तूफान को ओखी नाम इस बार बांग्लोदश ने दिया है। ओखी का अर्थ बंगाली भाषा में आंख होता है। इस बार तूफान के नाम रखने की जिम्मेदारी नियमों के मुताबिक बांग्लादेश के खाते में आई थी।नहीं दोहराए जाते तूफानों के नाम
ऐसे में 8 देशों के उन 64 नामों की लिस्ट में देश के आधार पर तूफान का सेलेक्ट होता है। अब तक इरमा, फेलिप, महासेन, वरदा, हुदहुद, फालीन जैसे कई तूफान धरती पर अपना कहर ढा चुके हैं। खास बात यह है कि इन नामों से बचाव अभियानों में मदद मिलने के साथ ही फारकास्टर्स को भी आराम होती है। बतादें कि तूफानों के नाम में किसी भी नाम को दोहराया नहीं जाता है। सिर्फ ओखी नहीं यहां वरदा ने भी ढाया जबरदस्त कहर, दिसंबर में तूफानों को लेकर बढ़ने लगा डर

Posted By: Shweta Mishra