ब्रिटेन में लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन अपने आलीशान कार्यालय को छोड़कर एक छोटे कार्यालय में जा रहे हैं। उन्हें अपना बड़ा कार्यालय 'आलीशान जेल' जैसा लगता है।


अलग अलग देश के शीर्ष नेताओं का कार्यालय भी उनकी रुचि और परम्परा के मुताबिक़ होता है।भारत के राष्ट्रपति का सरकारी आवास बहुत आलीशान बना है।राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 330 एकड़ में फैले परिसर में पांच एकड़ में इमारत बनी है जिसमें 340 कमरे हैं।आइए एक नज़र दुनिया के ताक़तवर नेताओं के कार्यालयों पर डालते हैं:ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरनइसमें कोई ताज्जुब की बात नहीं कि लेबर पार्टी के नवनियुक्त नेता को अपना कार्यालय आलीशान क़ैदखाना लगता है।अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामाअगर स्टाइल की बात करें तो फ्रांस के राष्ट्रपति के कार्यालय का शायद ही कोई जोड़ मिले। उनका कार्यालय एलिसी पैलेस में स्थित है।जर्मन चांसलर एंगेला मैर्केल
ऐसा लगता है कि पुतिन अपने कार्यालय में झंडे लगाने के शौकीन हैं। उनके कार्यालय में अपने देश झंडे देखे जा सकते हैं।चीनी राष्ट्रपीत शी जिनपिंगचीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यालय में और बाहर भी फूल पौधे पर्याप्त मात्रा में हैं।शायद यह बड़ी बड़ी बैठकों का माहौल ठीक रखने के लिए ऐसा किया गया हो।

Posted By: Satyendra Kumar Singh