समर ओलंपिक के लिए जापानी एथलीट चीन में बनी वैक्सीन नहीं लगवा पाएंगे। ओलंपिक मंत्री तमायो मारुकावा ने शुक्रवार को कहा कि जापान ने चीन की वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी है।


टोक्यो (राॅयटर्स)। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि चाइनीज ओलंपिक कमेटी ने इस वर्ष टोक्यो ओलंपिक और बीजिंग 2022 विंटर गेम्स के लिए वैक्सीन ऑफर की थी। टोक्यो गेम्स के ऑर्गेनाइजरों के साथ ऑनलाइन सेशन के दौरान आईओसी प्रेसिडेंट थॉमस बाख ने यह घोषणा की थी। चीफ एग्जेक्यूटिव तोशीरो मुत्तो ने सेशन के बाद इस मुद्दे पर कमेंट करने से इनकार कर दिया।वैक्सीन लगवाना देशों का निर्णय


शुक्रवार को मारुकावा ने कहा कि टोक्यो ऑर्गेनाइजर प्लान में प्रतिभागियों ने टीके लगावाए हैं या नहीं या सेफ गेम को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। एथलीटों को चीन द्वारा ऑफर की गई वैक्सीन लगवाने संबंधी एक सवाल के जवाब में न्यूज कांफ्रेंस में मारुकावा ने कहा, 'मेरे विचार से यह निर्णय देशों को लेना है जहां चीन की वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। मुझे नहीं मालूम कि हमारे देश में किसी चीनी कंपनी ने वैक्सीन की मंजूरी के लिए आवेदन किया है।'बिना वैक्सीन के सुरक्षित आयोजन

मारुकावा ने कहा, 'टोक्यो गेम्स के दौरान एक्टिविटी मैनेजमेंट और टेस्टिंग सहित संक्रमण रोकने के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। हमारी कोशिश है कि बिना वैक्सिनेशन के भी लोग सुरक्षित रहें। टीकाकरण को लेकर रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है।' टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होना है। वहीं पैरालंपिक 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच आयोजित होंगे। कोविड-19 महामारी की वजह से ओलंपिक एक साल के लिए टाल दिया गया था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh