बॉलीवुड के जाने माने कलाकार फारुख शेख अगर आज हमारे बीच होते तो अपना 70वां जन्मदिन मना रहे होते। बॉलीवुड को फिल्म 'शतरंज के खिलाडी़' 'उमराव जान' 'कथा' 'बाजार' और 'चश्म-ए-बद्दूर' जैसी बेहतरीन फिल्मों की सौगात देने वाले फारुख एक्टिंग के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलते थे। अपने एक्टिंग के दिनों में क्रिकेट के लिए फारुख कोचिंग भी लेते थे। यहां जानें कैसे बने फारुख एक अच्छे एक्टर।

उमराव जान के सुल्तान से बन गए यादगार
फिल्म जगत के मशहूर कलाकार फारुख शेख का आज 70वां जन्मदिवस है। फारुख शेख का जन्म 25 मार्च साल 1948 में हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री में फारुख ने काफी कम समय तक काम किया। कहा जाता है कि फिल्मों में साल 1977 से लेकर उन्होंने साल 1989 तक काम किया। बाद में फारुख ने बतौर टीवी एक्टर भी सीरियल्स में काम किया। बता दें कि अपने कॉलेज के दिनों से ही फारुख थिएटर में काफी सक्रीय रहे। उन्होंने थियेटर्स के दौरान इतनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी कि साल 1973में उन्हें फिल्म गर्म हवा से बॉलीवुड में पहली ब्रेक मिला। इस फिल्म के लिए उन्हें 750 रुपए फीस के तौर पर दिए गए थे। फारुख के फैंस को फारुख की सबसे ज्यादा पसंद आने वाली एक्टिंग में से उमराव जान के सुल्तान की लगी।

राजेश खन्ना की तरह खून से लिखे खत नहीं मिले
एक इंटरव्यू में फारुख शेख से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें दर्शक बहुत पसंद करते थे। फारुख शेख ने कहा कि लोगों के बीच में जाने पर उन्हें देख कर फैंस हाथ हिलाते थे, स्माइल करते थे। ये सब करके फैंस मेरे प्रति अपनी खुशी जाहिर करते थे। फारुख ने इंटरव्यू में एक और बडी़ बात का खुलासा किया कि उन्हें कभी भी खून से लिखे गए खत या शादी का अचानक ऑफर नहीं मिला। इस तरह के ऑफर राजेश खन्ना और उस दौर के बाकि के कई एक्टर्स को अक्सर मिलते रहते थे।

 

बर्थ डे स्पेशल : बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत के इन एक्टर्स के साथ रह चुके हैं अफेयर

बर्थ डे स्पेशल : जब बॉलीवुड ने तनुश्री को दिखाया किनारा तो उन्होंने चुन लिया आध्यात्म का रास्ता

Posted By: Vandana Sharma