आज लॉर्ड्‍स में भारत और इंग्लैंड के बीच महिला विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में मह‍िला ख‍िलाड़‍ियों को मुकाबले से पहले लगातार शुभकामनाएं म‍िलने का स‍िलस‍िला जारी है। इतना ही नहीं बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम के शानदार प्रदर्शन पर टीम की प्रत्येक सदस्य को ईनाम द‍िए जाने का ऐलान भी क‍िया है।


वीमेंस टीम को बधाईफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को कई दिग्गज शुभकामनाएं भेज रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी भारतीय महिला टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। सहवाग ने अलावा विराट कोहली ने एक वीडियो मैसेज भारतीय महिला टीम के लिए भेजा है, जिसमें वो उनको फाइनल से पहले विश कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सचिन और बीसीसीआई ने भी वीमेंस टीम को बधाई दी है।मिलेंगे 50 लाख रुपयेभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड में जारी आईसीसी विश्व कप में भारतीय महिला टीम के शानदार प्रदर्शन पर टीम की प्रत्येक सदस्य के लिए शनिवार को 50 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। टीम के सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे।जमकर पसीना बहाया
फाइनल मुकाबले से पहले नेट्स पर टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया। अभ्यास के दौरान टीम इंडिया को अभ्यास कराते जूनियर तेंदुलकर यानी अर्जुन तेंदुलकर नजर आए। अर्जुन ने टीम इंडिया की बल्लेबाज वेदा कृष्णा मूर्ति को अभ्यास करवाया। अर्जुन का  खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।


5 महिला दमदार खिलाड़ी जिनके बूते भारत जीत सकता है वर्ल्ड कप

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra