समुत्कर्षा शिविर के दूसरे दिन सरस्वती विद्या मंदिर रायबरेली की बालिकाओं ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

ALLAHABAD: संगम की रेती पर विद्या भारती पूर्वी उप्र की ओर से आयोजित समुत्कर्षा बालिका शिविर के दूसरे दिन केन्द्रीय मंच पर बालिकाओं के साहसिक कारनामों ने खूब तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। ज्वाला देवी गंगापुरी की बहनें शताक्क्षी, प्रज्ञा यादव, आकांक्षा गुप्ता व दिव्यानी निषाद ने प्रशिक्षक विनोद कुमार यादव के निर्देशन में ताइक्वांडो की विभिन्न विद्याओं का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया।

हर विधा ने किया मंत्रमुग्ध

केन्द्रीय मंच पर सरस्वती विद्या मंदिर रायबरेली की बालिकाओं ने सर्जिकल स्ट्राइक की प्रस्तुति से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंगा। रानी रेवती देवी इंटर कालेज प्रयाग की बालिकाओं ने जिम्नास्टिक की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन कर तालियां बटोरी। सरस्वती विद्या मंदिर झांसी की बालिकाओं ने मलखम्भ में दमखम दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। आकर्षक वेशभूषा से सुसज्जित सरस्वती विद्या मंदिर दतिया की बहनों ने स्वतंत्रता आंदोलन का मनमोहक नजारा प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि विद्या भारती समूह के राष्ट्रीय मंत्री शिव कुमार रहे। अध्यक्षता संयुक्त शिक्षा निदेशक इलाहाबाद मंडल माया निरंजन ने की। संचालन क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षा प्रमुख जगदीश सिंह का रहा।

Posted By: Inextlive