20 दिसंबर का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए काफी यादगार है। इस दिन भारत के जादुई स्‍पिनर जसु पटेल ने कंगारुओं को अपनी फिरकी में नचाते हुए 9 विकेट झटके थे। इस रिकॉर्ड को टूटने में करीब 40 साल लग गए। बाद में अनिल कुंबले ने 10 विकेट चटकाकर पटेल का रिकॉर्ड तोड़ा था।


1959 में खेला गया था ऐतिहासिक मैचसाल 1959 में ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान रिची बेनो के हाथ में थीं। कंगारुओं ने इस सीरीज से पहले एशेज में इंग्लैंड का 4-0 से सफाया किया था और बाद में पाकिस्तान की धरती पर 2-0 से विजय प्राप्त की थी। इसी इरादे के साथ कंगारुओं ने भारतीय जमीं पर कदम रखा। पहला मैच दिल्ली में खेला गया जोकि ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। दूसरा मैच कानपुर में हुआ जहां कंगारुओं की हालत पतली हो गई, इसकी मुख्य वजह थी भारतीय स्पिनर जसु पटेल की करिश्माई गेंदबाजी।40 साल बाद टूटा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट इतिहास में करीब 40 साल तक जसु पटेल का एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बरकार रहा। इस रिकॉर्ड को सल 1999 में भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने तोड़ा। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट चटकाए थे जोकि आज तक बरकरार है।एक हाथ टूटा था


जसु पटेल का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। उन्होंने सिर्फ 5 साल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 7 टेस्ट में 29 विकेट झटके। वहीं फर्स्ट क्लॉस मैचों की बात करें तो पटेल के नाम 63 मैचों में 248 विकेट दर्ज हैं। जसु पटेल की गेंदबाजी की खास बात थी, उनका अजीबोगरीब स्टाईल। दरअसल बचपन में पेड़ से गिरने से जसु का हाथ टूट गया था। इस वजह से उनका गेंदबाजी एक्शन कुछ 'अलग' था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari