25 जून 1983.....ये वही तारीख है जब आज से 33 साल पहले कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने लॉर्ड्स पर खेले गए विश्व कप फाइनल मैच में वेस्टइंडीज को हराया था। उसके साथ ही भारतीय टीम पहली बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनने में सफल रही थी। ये वही जीत थी जिसने भारतीय क्रिकेट में नई जान फूंक दी और फिर दीवानगी का सिलसिला बढ़ता चला गया। तो आइए देखें वो मैच की वो 10 गेंदों जिसके चलते भारत ने जीता था यह मैच....

भारत ने बनाए थे 183 रन
1983 विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम वेस्टइंडीज की एक ऐसी टीम के सामने थी जो उस समय की सबसे अद्भुत टीम मानी जाती थी। इंग्लैंड के प्रतिष्ठित मैदान लॉर्ड्स पर हुए इस खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम से एक बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन 54.4 ओवर में पूरी टीम 183 के स्कोर पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने 3 विकेट, माइकल होल्डिंग, मार्शल और गोम्स ने 2-2 और जोल गार्नर ने एक विकेट लेकर पूरे भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ढेर कर दिया था। ओपनर क्रिस श्रीकांत ने सर्वाधिक 38 रन बनाए थे।

विकेट

बैट्समैन

आउट करने वाले गेंदबाज

1-5

Greenidge

Sandhu

2-50

Haynes

Madan Lal

3-57

Richards

Madan Lal

4-66

Gomes

Madan Lal

5-66

Lloyd

Binny

6-76

Bacchus

Sandhu

7-119

Dujon

Amarnath

8-124

Marshall

Amarnath

9-126

Roberts

Kapil Dev

10-140

Holding

Amarnath

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari