टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 137 रन की पारी खेलने के बाद नंबर वन गये हैं. शिखर धवन ट्विटर पर चर्चित खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर हो गये हैं. कहा जा रहा है कि धवन के बेहतर प्रदर्शन से ही टीम इंडिया रिकॉर्ड तोड़ सकी है. धवन के अलावा भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एमएसधोनी और अजिंक्य रहाणे अजिंक्यरहाणे88 क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

बधाइयों की झड़ी सी लग गयी
क्रिकेटर शिखर धवन ने दो दिन पहले  मेलबर्न में 137 रन की पारी खेलकर भारत की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी शानदार पारी से भारत ने विश्वकप मैच में रिकार्ड तोड़ दिया और साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा. मैच से जुड़े लगभग सात लाख 777,000 ट्वीट किए गए. सबसे खास बात यह है कि धवन ने जैसे ही शतक पूरा किया और उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ दा मैच मिला, ट्विटर में मानों उनकी चर्चा का सैलाब आ गया. ट्विटर पर इस बायें हाथ के बल्लेबाज के लिए बधाइयों की झड़ी सी लग गयी. इसके साथ ही धोनी की आक्रमक कप्तानी और क्षेत्ररक्षण सजाने के तरीके ने क्रिकेट विशेषज्ञों से सराहना बटोरी थी. प्रशसंक इसके अलावा रहाणे की पारी से भी प्रभावित थे. रहाणे ने सिर्फ 60 गेंद में 79 रन की पारी खेली थी, लेकिन इन सबमें शीर्ष पर शिखर धवन हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी और तीसरे नंबर पर रहाणे हैं.

777,000 ट्वीट किए गए
बताते चलें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 130 रनों से साउथ अफ्रीका को हराया था. टि्वटर पर साउथ अफ्रीका vs भारत से जुड़े हुए 777,000 ट्वीट किए गए. गौरतलब है कि इससे पहले धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भी 73 रनों की पारी मजबूत पारी खेली थी. जिससे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 300 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और अपने रिकॉर्ड को टूटने से बचाया था. पाके खिलाफ अच्छी पारी खेलने के बाद से ही टि्वटर पर धवन के चर्चा का ग्राफ बढ़ने लगा था.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh