वाराणसी के मेयर पद पर आखिरकार भाजपा ने अपना कदम जमा ही लिया है. पिछड़ी महिला के लिए आरक्षित महापौर सीट पर बीजेपी कैंडिडेट मृदुला जायसवाल ने 78843 वोट के साथ जीत हासिल की है. जबकि यहां दूसरे नंबर पर कांग्रेस की शालिनी 113345 वोटों के साथ लड़ाई में बनी रहीं.


एक तरफा हासिल की जीत बीजेपी कैंडिडेट मृदुला जायसवाल ने वाराणसी में शुरू से ही मतगणना में बढ़त पाकर एक तरफा जीत दर्ज कराई. मृदुला को कुल 192188 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर कभी सपा की साधना गुप्ता तो कभी कांग्रेस की शालिनी यादव टक्कर देते हुए देखा गया है. योगी ने भी किया था प्रचार वाराणसी नगर निगम महापौर सीट पर कब्ज़ा पाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद प्रचार के लिए पहुंचे थे. बता दे कि वाराणसी के नगर निगम पर साल 1995 से ही बीजेपी का कब्ज़ा है. चूंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां से सांसद हैं तो इसलिए महापौर की सीट पर कब्जा बरकरार रखना पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती थी. इसके अलावा इस नगर निगम को हासिल करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी रोड शो और चुनावी सभाएं कीं थीं.
यहां जानें किसको मिला कितना वोट मृदुला जायसवाल (बीजेपी)- 1,92,188 वोट शालिनी यादव (कांग्रेस)- 1,13,345 वोट साधना गुप्ता (सपा) -  99,272 वोट सुधा चौरसिया (बसपा) - 28,959 वोट आरती पटेल (सुभासपा) - 8082 वोट नोटा - 5,335 वोट

Posted By: Mukul Kumar