- दावा: फरवरी तक कम हो सकतें हैं प्याज के बढ़े हुए दाम!- प्याज का थोक रेट 3300 रुपए / क्विंटल के पहुंचा पार

NEW DELHI (Agency): प्याज के रेट को लेकर हैरान करने वाली बात यह है कि थोक मंडियों में प्याज की आवक पहले से अच्छी हो जाने के बाद भी इसके दाम आसमान छू रहे हैं। मौजूदा समय में प्याज का थोक भाव 3300 रुपए प्रति क्विंटल के पार पहुँच गया है। वहीं, बढ़े हुए प्याज के भाव कम होने में अभी फरवरी तक का वक्त लग सकता है, तब तक इंतजार करने और महंगे प्याज खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

 

नई फसल आने के बाद भी रोजाना बढ़ रहे दाम

गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी, महाराष्ट्र के लासल गांव में रोजाना ही प्याज के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को मंडी में करीब 20,700 क्विंटल प्याज की आवक हुई और करेंट रेट 3300 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

 

ओखी तूफान का भी रहा असर

वहीं, प्याज आपूर्ति में कमी की सबसे बड़ी वजह प्याज उत्पादक राज्यों में ओखी तूफान से होने वाली बारिश को माना जा रहा है। इसके अलावा प्याज की कीमतों में वृद्धि के पीछे सट्टेबाजों और मुनाफाखोरों की भूमिका को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। बता दें कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों को प्याज के व्यापारियों पर स्टॉक लिमिट लगाने का आदेश दिया है। जुलाई से प्याज की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस अधिसूचना के बाद अब राज्य सरकार प्याज के संबंध में स्टॉक सीमा लगा सकेंगे और सरकार को उम्मीद है कि स्टॉक लिमिट लगाने से प्याज के भाव कम होंगे।

Posted By: Chandramohan Mishra