670 अध्ययन केंद्रों में होगा ऑनलाइन आवेदन

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सत्र 2016-17 की प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। परीक्षा निष्पक्ष व समय पर कराने के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। इसके साथ प्रदेश के सभी 670 अध्ययन केंद्रों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत हो गई। मंडे को वाइस चांसलर प्रो। एमपी दुबे ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का आगाज किया। उन्होंने सूचना-विवरणिका का विमोचन करते हुए इसका कड़ाई से पालन का निर्देश दिया है। प्रवेश सूचना विवरणिका को वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।

सीबीसीएस हो गया है लागू

वीसी प्रो। एमपी दुबे ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश हेतु शुल्क जमा करने के लिए इस बार भारतीय स्टेट बैंक से करार किया गया है। इसके साथ ही प्रवेशार्थियों को इलाहाबाद बैंक, विजया बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में ऑनलाइन शुल्क जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी है। प्रो। दुबे ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया सीबीसीएस पद्धति के अनुसार करायी जाएगी। प्रवेश के उपरांत शिक्षार्थियों के घर पर डाक विभाग द्वारा पाठ्य सामग्री पहुंचाई जाएगी। प्रवेश प्रभारी डॉ। जीके द्विवेदी ने कहा कि यूजीसी द्वारा न्यू सेशन में 94 कार्यक्रमों को मान्यता प्रदान की गई है। इस अवसर पर डॉ। ओम जी गुप्ता, डॉ। प्रेम प्रकाश दुबे, डॉ। आरबीएस यादव, डॉ। आशुतोष गुप्ता, प्रो। पीके पांडेय, डॉ। इति तिवारी , डॉ। जीके द्विवेदी, कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी धर्मेद्र प्रकाश त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डॉ। मृदुल श्रीवास्तव, उप कुलसचिव डॉ। राजेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive