ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज लेग स्‍पिनर शेन वार्न ने 90 के दशक की वर्ल्‍ड इलेवन टीम बना ली है। जिसमें उन्‍होंने सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया। टीम का कप्‍तान पाकिस्‍तानी फास्‍ट बॉलर वसीम अकरम को बनाया गया है। इस टीम में सबसे ज्‍यादा चार ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।



2. Saeed Anwar (Pakistan) :
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार सईद अनवर ने 55 टेस्ट में 4052 रन बनाए। वहीं वनडे में उन्होंने 247 मैच खेले जिसमें उनके कुल रन 8824 हैं।

4. Sachin Tendulkar (India) :
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन इस टीम में शामिल न हो, ऐसा हो नहीं सकता। सचिन ने 200 टेस्ट खेलकर 15,921 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में तो उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। सचिन ने 463 वनडे मैच खेलकर 18,426 रन बनाए।

6. Jacques Kallis (South Africa) :
साउथ अफ्रीका के बेहतरीन आलराउंडर रहे कैलिस ने 166 टेस्ट मैच खेलकर 13,289 रन बनाए हैं। वहीं कैलिस ने 328 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 11,579 रन बनाए हैं।

8. Wasim Akram (Pakistan, captain) :
पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म बॉलर रहे वसीम अकरम को इस टीम का कप्तान चुना गया। अकरम ने 104 टेस्ट खेलकर 414 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 502 विकेट दर्ज हैं।

10. Curtly Ambrose (West Indies) :
वेस्टइंडीज के सर्वकालिक गेंदबाजों में से एक एंबरोज ने सिर्फ 98 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 405 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने 176 वनडे मैचों में 225 विकेट चटकाए।

11. Muttaiah Muralitharan (Sri Lanka) :
श्रीलंका के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स माने जाने वाले मुरलीधरन को भी इस वर्ल्ड इलेवन टीम में शामिल किया गया है। मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 800 विकेट दर्ज हैं। यही नहीं मुरलीधरन ने 350 वनडे मैचों में 534 विकेट चटकाए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को बतौर 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari