दौर कोई भी हो पर बॉलीवुड सितारे अपने स्‍टाइल का जादू चलाने में माहिर रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन रहे 2015 के स्‍टाइल ट्रेंड सेटर और किन के स्‍टाइल पर उठा सवाल।

इस साल सितारे हर अंदाज में स्पॉट किए गए। कभी फार्मल सूट्स और ईवनिंग गाउंस में दिखे रेड कार्पेट पर तो कभी स्वेट पैंटस और इनफार्मल सूदिंग ड्रेस में नाइट आउट या पार्टी करते। सितारों का हर अंदाज था निराला पर कुछ खास रहे चर्चा में। आइए जानते हैं ऐसे ही सितारों को।
ये बने ट्रेंड सेटर
शाहिद कपूर: अपनी फिल्मों से ही नहीं शाहिद ने इस बार अपनी ड्रेंसिंग से भी लोगों को चौंकाया। अवॉर्ड फंक्शंस के रेड कारपेट पर सोबर पर स्टाइलिश सूट्स और फार्मल गैदरिंग, फिल्म प्रमोशंस और घूमते घामते वे जब भी दिखे स्टाइल में ही दिखे। बेशक बेहद सिंपल पर फिर भी खास दिखते शाहिद रहे इस बार ट्रेंड सेटर्स की लिस्ट में टॉप पर। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा: अक्सर फंकी पर खास मौंकों पर कुछ हट कर फार्मल और स्टाइलिश सूट में सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्वॉय नेक्स्ट डोर से ग्रेसफुल सेलिब्रिटी में आसानी से स्विच कर जाते हैं। उनका र्स्पोटी पर क्लासी लुक रहा इस साल चर्चा में।  
कंगना रनौत: अपने फैशन स्टाइल्स में प्रयोग करने में ये हिरोइन हमेशा आगे रही है और ये साल भी इस मामले में कुछ अलग नहीं रहा। मार्डन ड्रेसिंग पर विंटेज हेयर स्टाइल जैसे एक्सपेरिमेंटस के साथ कंगना की प्लेफुल च्वाइस इस साल सबको सरप्राइज करती रही। फैशन फ्लांट करने के मामले में कंगना बॉलीवुड एक्ट्रेस की नयी जेनेरेशन की बिना शक लीडर हैं।
प्रियंका चोपड़ा: स्वेटपैंट पहननी हो या फ्रॉक्स और पोल्का डॉट्स वाली ड्रेसेज। स्टाइलिश गाउन हों या सादी डेनिम जींस और टॉप प्रियंका चोपड़ा का स्टाइल हमेशा कुछ हट के होता है। कंधे पर बैग और आंखों पर काला चश्मा पीसी हर हाल में होती हैं स्टाइल की ट्रेंड सेटर।  
रणवीर सिंह: अपने ड्रेसिंग स्टाइल में अनोखे और लगातार चौंकाने वाले प्रयोगों को बिना हिचकिचाए कांफीडेंस के साथ करते चले जाने के लिए मशहूर रणवीर सिंह को तो इस लिस्ट में होना ही था। वे कुछ भी पहनें टक्सटोड या सिल्वेस्टर पायजामा उनका अंदाज बस उनका अपना होता है। वो गलती करने से डरते नहीं और उनका यही कांफीडेंस उन्हें बनाता है 2015 का स्टाइल ट्रेंड सेटर।
इन्होंने किया निराश

परिणिति चोपड़ा: अपनी स्टाइलिश कजिन से टिप्स नहीं परिणिति चोपड़ा यही वजह है कि उनकी ड्रेसिंग ना सिर्फ चौंकाती है बल्कि निराश भी करती है। अजीबो गरीब हेयर स्टाइल और आउट ऑफ डेट ड्रेसिंग के चलते परिणिति ने फैंस को निराश ही किया है। उन्हें अपनी ड्रेसिंग और स्टाइल पर काफी रिसर्च करनी होगी और प्रियंका से एडवाइज भी लेनी होगी।
हुमा कुरैशी: इनके बारे में तो हम ये ही कह सकते हैं कि फैशन डिजास्टर और हुमा बाहों में बाहें डाले चलते हैं। उनके कांबिनेशन भयानक रूप से मिसमैच होते हैं चाहे वो कलर्स के हों ड्रेस के साथ हेयर स्टाइल के हों या टॉप और लोअर्स के हों, कहीं कुछ भी, ना उन्हें ना एक दूसरे को कांप्लीमेंट करता है।
सोनाक्षी सिन्हा: ऐसा ही कुछ सोना बेबी के साथ होता है। कोई उन्हें क्यूं नहीं बताता की स्किन फिट जींस के साथ फ्लॉरी लूज टॉप्स अच्छे नहीं लगते। बॉलीवुड की दबंग गर्ल होने के बावजूद वो फैशन के मामले में ना तो दबंग हैं, ना देसी और नाही मार्डन सबकी खिचड़ी से जो स्टाइल उभरता है वो बनाता है सोना का स्टाइल।
इनसे हैं उम्मीदें

आलिया भट्ट: आलिया का स्टाइल काफी बेहतर रहा और उन्होंने बताया कि उन्हें फैशन की समझ है पर वो ट्रेंड सेटर नहीं बन सकीं तो इसकी वजह उनका अपनी उम्र से बढ़ कर दिखने का प्रयास करना होगा। बेहतर होगा की वे अपनी उम्र के मुताबिक प्लेफुल स्टाइल में दिखें मेच्योर दिखने की कोशिश ना करें।
दीपिका पादुकोण: अपनी फिल्मों की ही तरह दीपिका रेड कारपेट पर आकर्षक और प्रेजेंटेबल दिखती हैं। बस अगर वो ये समझ लें की अगर वो अब्रॉड के स्टइल को फॉलो करने की बजाय अगर कुछ इनोवेटिव और कंट्री बेस्ड ट्राई करें तो बन सकेंगी नयी स्टाइल ट्रेंड सेटर।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth