ताइवान की कंपनी ऑप्लस ने जॉन पैड7 वॉइस कॉलिंग की लॉन्च के साथ इंडियन टैबलेट इंडस्ट्री में डेब्यू कर ली है. इस डिवाइस को स्नैपडील के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है जो कि ऑनलाइन Rs. 9990 के प्राइस टैग पर अवेलेबल है.


ऑप्लस जॉन पैड7टैबलेट में है एंड्रोइड 4.2.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिसटम . ये सिंगल सिम वॉइस कॉलिंग टैबलेट है जिसमें मिल रहा है 1280x800 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ 7इंच का डिस्प्ले.ये डिवाइस 1.2गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर कॉर्टैक्स ए7 प्रोसेसर पर काम करती है. 1जीबी रैम के साथ इसमें मिल रही है 16जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में है 5मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फ पोर्ट्रेट ऑप्शन के साथ 2मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा.कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं वाई-फाई,ब्लूटूथ,जीपीएस,एज,जीपीआरएस औ 3जी के कनेक्टिविटी ऑप्शंस. इस फोन की बैटरी है 3500एमएएच बैटरी.Key specifications of XonPad 7 voice-calling tablet    Android 4.2.2 Jelly Bean    Voice-calling    7-inch (1280x800) display    1.2GHz quad-core    1GB RAM    5-megapixel rear camera, 2-megapixel front camera     16GB inbuilt storage    Wi-Fi, Bluetooth, GPS, EDGE, GPRS, 3G
    189x115x9.7mm

Posted By: Surabhi Yadav