आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों ने रजिस्‍ट्रेशन कराना शुरु कर दिया। इस बार कुल 1122 क्रिकेटरों की बोली लगाई जाएगी। जिसमें 281 कैप्‍ड प्‍लेयर्स 838 अनकैप्‍ड क्रिकेटर शामिल हैं।


27 जनवरी से शुरु होगी नीलामीबेंगलुरु में 27-28 जनवरी को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस साल होने वाले आइपीएल के 11वें सीजन के लिए कुल 1122 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आइपीएल के इतिहास में यह संख्या सबसे ज्यादा है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले क्रिकेटरों की सूची 8 फ्रेंचाइजी टीमों को भेज दी गईं हैं।पहली बार शामिल होंगे जो रूटइस बाऱ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है। रूट ने पहली बार इस लीग में खिलाड़ियों की होने वाली नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। आइपीएल सीज़न 11 के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट में 281 कैप्ड प्लेयर्स, 838 अनकैप्ड क्रिकेटर शामिल हैं। इनमे 778 भारतीय और 3 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के हैं। अब 8 फ्रेंचाइजी इन 1122 में से खिलाड़ियों को अपनी टीमों में शामिल करने के लिए 27-28 जनवरी को बोली लगाएंगी।


ये खिलाड़ी हो चुके रिटेन

इससे पहले आइपीएल-2018 के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3-3 खिलाड़ियों को रिटेन किया जबकि सनराइजर्स हैदराबाद-कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2-2 और राजस्थान रॉयल्स-किंग्स इलेवन पंजाब ने 1-1 खिलाड़ी को टीम में बरकरार रखा था। नियमों के मुताबिक, नए सीजन में खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए सभी फ्रेंचाइजी अधिकतम 80 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं। राजस्थान ने स्टीव स्मिथ को और पंजाब ने अक्षर पटेल को 12.5 करोड़ रुपये खर्च कर रिटेन किया है। ऐसे में इन दोनों टीमों के पर्स में 67.5 करोड़ रुपये बकाया हैं।जिन टीमों ने एक या दो खिलाड़ी को रिटेन करने का निर्णय लिया है, वे नीलामी के दौरान 3 राइट टू मैच कार्ड का उपयोग कर सकती है। वहीं जिन टीमों ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वे इस कार्ड का केवल 2 बार उपयोग नीलामी के दौरान कर सकेंगी।द.अफ्रीका में भी है एक 'इंडिया हाउस' जहां यह सब करने जाती है टीम इंडिया

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari