कोरोना काल में ऑक्सीजन किल्लत को दूर करने के लिए बोकारो से कल चली दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची। मेडिकल ऑक्सीजन के ट्रकों का आगमन लखनऊ की मांग को पूरा करेगा।

लखनऊ (पीटीआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तर प्रदेश वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 30,000 लीटर लिक्विड ऑक्सीजन लेकर शनिवार सुबह यहां पहुंची। उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि झारखंड के बोकारो से सुबह 6.30 बजे मेडिकल ऑक्सीजन के दो ट्रक लेकर विशेष ट्रेन राजधानी लखनऊ में पहुंची। प्रत्येक ट्रक 15,000 लीटर क्षमता का है। उन्होंने कहा कि दोनों ट्रकों को लखनऊ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और जल्द ही इस बारे में फैसला किया जाएगा।

Second Oxygen special train with tankers of oxygen arrives in Lucknow from Bokaro in Jharkhand pic.twitter.com/HQMpeA7VHt

— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2021

लखनऊ बेहतर स्थिति में होगा
मेडिकल ऑक्सीजन के ट्रकों का आगमन लखनऊ की आधी मांग को पूरा करेगा। लखनऊ बेहतर स्थिति में होगा। अवनीश कुमार अवस्थी ने यह भी कहा कि प्रदेश के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन बैकअप के निर्देश दिए हैं। कल गुरुवार को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए खाली टैंक की रैक लेकर ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची और लखनऊ से बोकारो के लिए रवाना हुई थी। विशाखापत्तनम, जमशेदपुर, राउरकेला और बोकारो से तरल टैंकरों को खाली मेडिकल ऑक्सीजन से भराए जाने का प्लान हुआ है।

Posted By: Shweta Mishra