निषेध परिसर में खुलेआम इस्तेमाल हो रहा प्रतिबंधित सामान

तीमारदार चला रहे पुरी दुकान, स्टाफ को नहीं जानकारी

जिम्मेदारों ने कहा, हर किसी की चेकिंग की फुर्सत नहीं

Meerut। शहर के जिला अस्पताल में स्टाफ की आंख के नीचे तीमारदार पान जैसी उन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो तंबाकू निषेध से संबंधित कानून के अंतर्गत प्रतिबंधित हैं। हमें मरीज के बेड के बगल में कत्था, चूना और तंबाकू के डिब्बे रखे मिले और रैक पर सजाकर बाकायदा पान तैयार किया जा रहा था, जबकि अस्पताल में जगह-जगह तंबाकू, पान, गुटका निषेध है जैसी चेतावनियां लिखी गई हैं।

रैक पर सामान

सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे जिला अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में वार्ड के अंदर 6 नंबर बेड पर एडमिट मरीज बैठकर खाना खा रहा था और यहीं बेड के बराबर की रैक पर पान बनाने के तमाम तरह के सामान जैसे तंबाकू, चूना, कत्था, सुपारी, पान मसाला आदि छोटी-छोटी डिब्बियों में मौजूद थे। एक महिला बैठकर बकायदा पान तैयार कर रही थी।

बांटती भी है पान

तीमारदार महिला ने बताया कि वह ऐसे ही पान तैयार करती है। पान तैयार करने का सारा सामान उसके पास मौजूद है। वह खुद भी पान खाती है और अगर कोई और खाने के लिए डिमांड करता है तो उसे भी बनाकर देती है। महिला ने पान तैयार करके हमें भी थमा दिया।

Posted By: Inextlive