सरकार ने 2014-15 के फसली साल के लिए खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी तय कर दिए हैं. आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने सामान्य धान का नई कीमत 1360 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने को मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति सीसीईए की बैठक में यह फैसला लिया गया है.


अरहर, उड़द और मूंग के एमएसपी भी बढ़ापिछले साल के मुकाबले इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. ग्रेड-ए किस्म के धान की नई कीमत 1,400 रुपये प्रति क्विंटल रखी गई है। पिछले साल इसका एमएसपी 1,345 रुपये था। ज्वार के दाम को 30 रुपये बढ़ाकर 1,530 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. इसके साथ ही अरहर का नया एमएसपी 4,350 रुपये प्रति क्विंटल है.  इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. मूंग का रेट अब 4,500 के बजाय 4,600 रुपये प्रति क्विंटल होगा. उड़द का नया एमएसपी 4,350 रु. है. इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.नए रेट एक अक्टूबर से होंगे लागू
तिलहन में भी 50 से 100 रुपये की वृद्धि की गई है. लेकिन खरीफ की प्रमुख फसल सोयाबीन 2500/2560 रुपये और मूंगफली 4000 रुपये क्विंटल में कोई तब्दीली नहीं की गई है. यानी उनका समर्थन मूल्य पिछले साल के बराबर ही रखा गया है. सीसीईए ने मोटे अनाज में ज्वार का समर्थन मूल्य सिर्फ 30 रुपये बढ़ाकर 1530 रुपये और हाइब्रिड वेरायटी का भाव 1550 रुपये क्विंटल कर दिया है. बाजरा 1250 रुपये और मक्का 1310 रुपये प्रति क्विंटल में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.किसानों को राहत देने की पूरी कोशिश


समर्थन मूल्य की यह घोषणा साल 2014-15 के फसल वर्ष के लिए की गई है. बैठक में लिए फैसलों की यह जानकारी लॉ और टेलीकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी. महंगाई को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में प्रसाद ने कहा कि मॉनसून के कमजोर होने के अनुमान से ही सरकार हरकत में आ गई है. किसानों को राहत देने के लिए हर संभव उपाय किए गए हैं. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों को बिना किसी तब्दीली के मंजूर कर लिया गया है.

Posted By: Shweta Mishra