लंबे समय से विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सभी राज्यों के सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। लेकिन अभी भी फिल्म के प्रदर्शन को लेकर विवाद जारी है। दरअसल राजपूत करणी सेना ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पुनर्समीक्षा के लिए शीर्ष अदालत की डबल बेंच में एक याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने फिल्म के खिलाफ दाखिल की गई इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। अब इस फैसले से बौखलाई करणी सेना ने पूरे देश में फिल्म के प्रतिबंध के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ लागू करने का ऐलान किया है। आज हम आपको इस फिल्म के शूटिंग से उपजे विवाद से लेकर अब तक चल रहे विवादों की विस्तृत जानकारी देंगे।


शूटिंग के दौरान हुई मौत इस फिल्म पर विवाद शूटिंग के दौरान से ही जारी है। बता दें कि दिसंबर, 2016 में 'पद्मावत' के सेट से गिरने के चलते एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद कुछ दिनों के लिए शूटिंग बंद कर दी गई।पूरा फिल्म इंडस्ट्री समर्थन में इसके बाद अप्रैल से लेकर अगस्त, 2017 तक पूरा फिल्म इंडस्ट्री अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देते हुए संजय लीला भंसाली के समर्थन में आ गया। सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जमकर डिबेट शुरू हो गया। लेकिन इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिला।फर्स्ट लुक पर भी बवाल


इसके बाद सितम्बर, 2017 में इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था, जिसमें दीपिका पारंपरिक राजस्थानी आभूषण और लाल साड़ी में नजर आ रही थीं। इसपर भी प्रदर्शनकारियों ने एक बार फिर जमकर पूरे देश में बवाल किया।रंगोली को खराब किया

अक्टूबर,2017 में सूरत का रहने वाला करण नाम के एक कलाकार ने फिल्म के सेट पर रानी पदमावती के लिए एक बहुत अच्छी रंगोली बनाई थी। लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने सेट पर जाकर रंगोली को नष्ट कर दिया। बता दें कि इस रंगोली को बनाने में कुल 48 घंटे का समय लगा था। बाद में दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया के जरिये इस हरकत की खूब निंदा की।

Posted By: Mukul Kumar