संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' इसी महीने 25 जनवरी को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। लेकिन इसी बीच फिल्म का विवाद एक बार फिर कोर्ट तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में 4 राज्यों के खिलाफ एक याचिका दायर कर दी है। आज हम आपको 'पद्मावत' समेत बॉलीवुड के उन फिल्मों के विवाद के बारे में बतायेंगे जिनके चलते फिल्मों को रिलीजिंग से पहले कई बवाल काटना पड़ा था।


पद्मावत का विवाद कोर्ट तक  दरअसल, इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी 'वायाकॉम 18' ने सुप्रीम कोर्ट में चार राज्यों में फिल्म पर लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ एक याचिका दायर की है। वायकॉम ने कोर्ट से तुरंत मामले पर सुनवाई की अपील की है। इस सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट जल्द ही कोई तारीख तय कर सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा समेत अन्य राज्यों ने फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ और राज्य में सुरक्षा का हवाला देते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगा दिया था। इसलिए वायाकॉम 18 इसका विरोध करते हुए अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। बाजीराव मस्तानी का विवाद
साल 2015 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को भी रिलीज़ होने से पहले भारी विवादों का सामना करना पड़ा था। बता दें कि फिल्म को लेकर इंदौर में रहने वाले मस्तानी के वंशजों ने फिल्म में मस्तानी की भूमिका निभा रहीं प्रियंका चोपड़ा का कड़ा विरोध किया था। उनका कहना था कि फिल्म में मस्तानी को नर्तकी के रूप में यानी गलत भूमिका में पेश किया गया था। इस बात को लेकर काफी दिनों तक विवाद चला, लेकिन आखिरकार इस फिल्म को भी हरी झंडी मिल गई।

Posted By: Mukul Kumar