पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बैट्समैन उमर अकमल से 2012 के यूएई दौरे पर मैच फिक्सिंग करने के लिये संपर्क किया गया था हालांकि इस बात की जानकारी अकमल ने तुरंत टीम के सुरक्षा मैनेजर को दी थी.


लुभाने के लिए ऑफरएक सूत्र के द्वारा मिली जानकारी में पता चला है कि उमर अकमल को भारत से एक नंबर से लगातार फोन किए गए. वहीं उनको लुभाने और फिक्सिंग रैकेट में शामिल करने के लिए कई ऑफर दिए. उसने कहा उमर को एक अज्ञात कॉलर ने बार बार फोन किए जिसकी जानकारी उसने पाकिस्तानी टीम के सुरक्षा मैनेजर को दी. उसने आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई को तुरंत सूचित किया.एसीएसयू ने की तारीफसूत्र ने बताया कि उमर के सहयोग की पाकिस्तानी टीम प्रबंधन और आईसीसी एसीएसयू ने तारीफ भी की थी. वहीं उमर से 2012 पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के दौरान फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था. सूत्र ने कहा कि उमर उस समय पाकिस्तानी टेस्ट टीम में था और पाकिस्तान ने वह श्रृंखला 3-0 से जीती थी जबकि वनडे श्रृंखला पाकिस्तान हार गया था.

Posted By: Subhesh Sharma