जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने कश्मीर को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बातचीत की है।


इस्लामाबाद (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान इन दिनों काफी बौखलाहट में है। पाक पीएम इमरान खान ने बुधवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बातचीत की और कश्मीर को लेकर भारत के फैसले के बारे में बताया। अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री खान ने दोनों नेताओं से अलग-अलग टेलीफोन कॉल पर कश्मीर के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की। कहा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर खान व्यक्तिगत रूप से दुनिया भर के नेताओं के साथ संपर्क में थे। इसी बीच यह भी खबर आई है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कश्मीर के हालात पर चर्चा करने के लिए चीन जाने वाले हैं।आर्टिकल 370 : पाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइटों के लिए अपने तीन हवाई मार्गों को किया बंदमहातिर मोहम्मद और तैयप एर्दोगन को भी किया था फोन
इससे पहले इमरान खान ने सोमवार को मलेशियाई नेता महातिर मोहम्मद और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन को फोन किया था। दरअसल, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसले को खतरनाक और गलत साबित करना चाहता है, इसको लेकर उसने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ बातचीत बढ़ाने का भी फैसला किया है। इस अलावा उसने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में भी उठाने का निर्णय लिया है। आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर भारत से बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइटों के लिए अपने नौ में से तीन हवाई मार्गों को बंद कर दिया है। इसके अलावा बुधवार को पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक और व्यापार संबंधों को भी खत्म करने का ऐलान कर दिया। उसने भारत को पाकिस्तान से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने के लिए भी कहा है।

Posted By: Mukul Kumar