पाकिस्तान ने अपने कुछ प्रमुख एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं बंद कर दी हैं। पाकिस्तान के एक बड़े अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।


लाहौर (पीटीआई)। सिविल एविएशन विभाग के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने बुधवार को इस्लामाबाद और लाहौर सहित प्रमुख हवाईअड्डों पर उड़ान सेवाएं कुछ समय के लिए बंद कर दी हैं। पाकिस्तान के सिविल एविएशन प्राधिकरण के प्रवक्ता मुजतबा बेग ने पीटीआई को बताया कि पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में उड़ान संचालन को अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लाहौर, सियालकोट, फैसलाबाद, मुल्तान और रावलपिंडी/इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर भी उड़ान सेवाओं को बंद कर दिया गया है।विदेश जाने वाली फ्लाइट के भी बदले रूट
उन्होंने बताया कि जो फ्लाइटें विदेशों के लिए उड़ान भरती हैं, उनका रूट भी बदल दिया गया है। अब वह पाकिस्तान में सुरक्षित एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी। बता दें कि भारत ने पाक के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाक का F-16 विमान भारतीय सीमा का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसा था लेकिन भारत ने लौटते वक्त उसे मार गिराया। इस घटना के बाद लेह, पठानकोट, जम्मू और श्रीनगर में सभी कमर्शियल संचालन को रोक दिया गया है। इसके अलावा इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को भारत ने मार गिराया

Posted By: Mukul Kumar