नई पाकिस्तान गवर्नमेंट ने गूगल को चेतावनी दी है कि यदि उसने अपनी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब से ईशनिंदा और इस्लाम विरोधी आपत्तिजनक सामग्री नहीं हटाई तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा.


गौरतलब है कि इस्लाम विरोधी फिल्म 'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' पर हैवी प्रोटेस्ट के बाद पाकिस्तान में पिछले नौ महीने से यूट्यूब पर बैन है. सूचना प्रौद्योगिकी व दूरसंचार राज्य मंत्री अनुषा रहमान खान ने अपने कार्यभार संभालते ही यह बयान दिया है.  यूट्यूब पर गत नौ महीने से लगे बैन को हटाने के संबंध में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि गूगल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की गवर्नमेंट की बातों पर गौर करेगा. सर्च इंजन गूगल ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) गवर्नमेंट के आपत्तिजनक सामग्री को यूट्यूब से हटाने की अपील की थी.
द न्यूज डेली न्यूजपेपर ने खान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह सब बातचीत पर डिपेंड है. अब कंपनी अपनी बात पर अड़ी रहती है, तो लास्ट ऑप्शन के तौर पर हम गूगल को ही पाकिस्तान में ब्लाक कर देंगे. इंटरनेट पर और भी कई सर्च इंजन मौजूद हैं. पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पीपीपी पार्टी और कई धार्मिक संगठनों ने यूट्यूब पर इस्लाम विरोधी फिल्म के प्रदर्शन पर विरोध जताया था.

Posted By: Garima Shukla