पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का मानना है कि देश में अभी कोरोना संक्रमण में और तेजी आएगी। उन्होंने लोगों से मानकों का पालन करने की अपील की और कहा कि लाॅकडाउन किसी भी तरह से जनता के हित में नहीं है।

इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि कोविड-19 के मामले अभी देश में और बढ़ेंगे। जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में कोरोना संक्रमण देश में पीक पर होगा। सोमवार को अपने एक टेलीविजन संबोधन में इमरान खान ने कहा कि आने वाला समय देश के लोगों के लिए संकट का वक्त हो सकता है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम ने कहा कि लोग कोविड-19 को साधारण फ्लू की तरह लेंगे और सरकार द्वारा तय स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन नहीं करेंगे तो आने वाला वक्त देशवासियों के लिए मुसीबत लेकर आएगा।

लाॅकडाउन के खिलाफ फिर बोले इमरान खान

पाक पीएम का कहना था कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए लोग एसओपी का पालन सख्ती से करें। यदि लोग ऐसा करते हैं तो लाॅकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनका कहना था कि पूरे देश में लाॅकडाउन करना देश के हित में नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लाॅकडाउन करने का यह मतलब कतई नहीं है कि कोविड-19 का इससे अंत हो जाएगा। इससे सिर्फ देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को धीमा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन का एक दुखद पहलू यह है कि इससे अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ेगी और गरीब लोगों के लिए यह मुसीबत लेकर आएगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh