पाकिस्तान सुपर लीग पीएसएल में हिस्सा लेने वाले क्रिकेटर्स और स्टॉफ के कोविड टेस्ट की रिपोर्ट सामने आ गई है। गुरुवार को पाक क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि आखिर जांच में क्या निकला है।

कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को दावा किया कि पीएसएल में शामिल खिलाडिय़ों, सपोर्ट स्टाफ, मैच अधिकारियों, ब्रॉडकास्टर्स और टीम मालिकों पर किए गए सभी 128 कोविड-19 परीक्षण नकारात्मक आए हैं। पीसीबी ने 17 मार्च को यह परीक्षण आयोजित किए थे। इसके अलावा, मुल्तान सुल्तांस ने सोमवार को 17 कोविड-19 परीक्षण किए और इसके परिणाम भी नकारात्मक थे।

सभी के टेस्ट आए निगेटिव

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, 'यह एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अखंडता और विश्वसनीयता के लिए बिल्कुल महत्वपूर्ण था कि सभी खिलाडिय़ों, सहायक कर्मियों, प्रसारकों और मैच अधिकारियों, जिन्होंने टूर्नामेंट के अंत तक वापस रहने का फैसला किया था, के कोविड टेस्ट निगेटिव आए हैं। पीसीबी इन परिणामों से खुश है, अब सभी प्लेयर्स, स्टॉफ और मैच अधिकारी बिना परवाह किए अपने परिवारों से मिल सकेंगे।

PCB confirms all 128 COVID-19 tests are negativehttps://t.co/gug8c0OIQs pic.twitter.com/kqHvB9xM3P

— PCB Media (@TheRealPCBMedia) March 19, 2020रद हो चुका है पीएसएल

पीसीबी ने तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के नॉकआउट चरण को स्थगित करने के फैसला लिया था। इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाना था मगर मैच से कुछ घंटों पहले इस स्थगित करने की खबर आ गई। इसके बाद सभी 25 विदेशी खिलाड़ी, सहायक कर्मचारी और मैच अधिकारी अपने देश रवाना हो गए। बता दें ज्यादातर देशों ने कोरोना से बचने के लिए विदेशी यात्राओं पर बैन लगाया हुआ है। इसमें भारत भी शामिल है।

बाद में खेला जाएगा टूर्नामेंट

पीएसएल के रद होने के बाद इसके बाकी बचे मैचों का आयोजन बाद में किया जाएगा। हालांकि अभी इसकी तारीखों का एलान नहीं किया गया। कोरोना को देखते हुए अभी इसके आयोजन की उम्मीद भी नहीं है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari