पाकिस्तान ने बुधवार को बारामुला जिले के उरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। इसके पहले पाकिस्तान ने सोमवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

बारामूला (एएनआई)। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने बुधवार को बारामुला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास युद्धविराम उल्लंघन का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान के सैनिकों ने उरी सेक्टर, बारामुला जिले में नियंत्रण रेखा के पास आज सुबह मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलीबारी करके युद्धविराम उल्लंघन शुरू किया। इस दाैरान भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया।

Pakistan initiated an unprovoked ceasefire violation along LoC in Uri Sector of Baramulla district today morning by firing mortars & other weapons. Befitting response was given: Chinar Corps, Indian Army.

— ANI (@ANI) October 7, 2020


युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा पाक
इसे पहले सोमवार को, पाकिस्तान ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी और गोलाबारी की थी। बता दें कि पाकिस्तान इस साल की शुरुआत से ही दोनों देशों द्वारा 1999 में द्विपक्षीय युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है। इस साल जनवरी से एलओसी पर पाक द्वारा किए गए 3186 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 24 नागरिक मारे गए हैं और वहीं 100 से अधिक घायल हुए हैं। पिछले छह महीनों के दौरान भारत-पाक सीमा पर 47 बार घुसपैठ की कोशिश की जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra