अमेरिका ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्‍तान ने गैर सामरिक परमाणु हथियारों की ओर रूख कर के खुद के ही परमाणु हथियार चोरी होने का खतरा बढ़ा लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान अपने परमाणु जखीरे का विस्‍तार कर रहा है जिसके साथ उसके परमाणु हथियार चोरी होने की संभावनाएं जटिल होती जाप रही हैं।


अमेरिकी थिंक टैंक हार्वर्ड केनेडी स्कूल की रिपोर्टअमेरिका के गैर सरकारी संगठन ने चेताया है कि पाकिस्तान ने गैर सामरिक परमाणु हथियारों की तरफ रूख किया है। इसी के साथ उसके परमाणु हथियार की चोरी का खतरा बढ़ गया है। अमेरिकी थिंक टैंक हार्वर्ड केनेडी स्कूल की ओर से जारी रिपोर्ट प्रीवेंटिंग न्यूक्लीयर टेररिज्म कंटिन्युअस इम्प्रूवमेंट ऑर डेंजरस डिक्लाइन में यह कहा गया है कि पाकिस्तान में परमाणु चोरी का खतरा बहुत बढ़ गया है। इसके अनुसार पाकिस्तान के परमाणु जखीरे का विस्तार हो रहा है। यह गैर सामरिक परमाणु हथियारों की ओर रुख कर रहा है। इस चलन से परमाणु हथियारों पर खतरा बढ़ता प्रतीत हो रहा है। जबकि प्रतिकूल क्षमताएं अत्यधिक बनी हुई हैं।अमेरिका को है पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की चिंता


दीर्घकालीन आधार पर देश के ढहने या उसपर अतिवादियों के कब्जे की आशंकाओं को खारिज नहीं किया जा सकता। निकट अवधि में इस तरह की आशंका की गुंजाइश कम प्रतीत हो रही है। अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने एक सप्ताह पहले कुछ इसी तरह की चिंता जाहिर की थी जिसके बाद हार्वर्ड केनेडी स्कूल की यह रिपोर्ट सामने आई है। अमेरिका में विदेश विभाग के शस्त्र नियंत्रण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामले पर अवर सचिव राइज ई गोटटेमोएलर ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस में बहस के दौरान सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों को बताया पाकिस्तान के गैर सामरिक परमाणु हथियारों की तैनाती को लेकर हमलोगों की चिंता बढ़ी है।पाकिस्तान बढ़ा रहा है अपना परमाणु जखीराराइज ई गोटटेमोएलन ने कहा था कि अपनी विध्वंसक प्रकृति के कारण गैर-सामरिक परमाणु हथियारों से सुरक्षा का खतरा पैदा हुआ है। क्योंकि आप अपनी जरूरत के आधार पर अपने दायरे से बाहर जाकर इस तरह के गैर-सामरिक हथियारों को ले रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि इन्हें सुरक्षित नहीं बनाया जा सकता। हावर्ड केनेडी स्कूल ने कहा कि पाकिस्तान में मामूली लेकिन तेजी से परमाणु जखीरा बढ़ रहा है और तेजी से बढ़ रहे भ्रष्टाचार अतिवादियों के प्रति सहानुभूति के माहौल में दुनिया के सर्वाधिक सक्षम आतंकवादी समूहों के खिलाफ इनकी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए।पाकिस्तान का पास है पर्याप्त सुरक्षाकर्मी

अमरिका का ऐसा मानना है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का प्रबंधन करने वाले स्ट्रैटजिक प्लान्स डिविजन के पास देश के परमाणु हथियारों के जखीरे और सुविधाओं की सुरक्षा के लिए 25,000 सुरक्षाकर्मी उपलब्ध हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार ऐसी जगहों पर व्यापक अवरोधक और जांच प्रणाली लगाई गई है। परमाणु हथियारों के अवयवों को अलग अलग रखा गया है। अनधिकृत इस्तेमाल से रोकने के लिए इन हथियारों की तालाबंदी की गई है। इनमें बदलाव की संभव है क्योंकि पाकिस्तान गैर-सामरिक हथियारों की ओर रूख कर रहा है। इन्हें तेजी से तैनात करने का इरादा रखता है

Posted By: Prabha Punj Mishra