पाकिस्तान कश्मीर को लेकर दुनिया भर में झूठ फैलाने की कोशिश करता रहा लेकिन इस प्रयास में नाकाम होने के बाद वह अब भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए मासूम बच्चों का इस्तेमाल कर रहा है। बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कश्मीर पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस्लामाबाद (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर की माजूदा स्थिति को लेकर तमाम तरह की झूठ फैलाने की कोशिश करता रहा, लेकिन अपने इस प्रयास में विफल होने के बाद वह अब भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए मासूम बच्चों का इस्तेमाल कर रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी बच्चे कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के भारत के फैसले के खिलाफ मार्च के लिए लोगों को आकर्षित कर रहे हैं और इसके साथ वह वीडियो में भारत विरोधी टिप्पणियां भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
यह वीडियो पाकिस्तान इस्लामिक जमीयत-ए-तलबा (पाकिस्तान का सबसे बड़ा छात्र संगठन) कश्मीर अभियान का एक हिस्सा है।  बता दें कि 45 सेकंड के इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने पोस्ट किया है और वह बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पोस्ट के साथ इनायत ने लिखा है, 'पाकिस्तानी बच्चों की एक और ब्रेन वॉस्ड पीढ़ी, जो भारत से जीतने का सपना देख रही है।' बता दें कि वीडियो में एक बच्चा भारतीय सेना और आरएसएस के खिलाफ नारेबाजी करता हुआ दिख रहा है। इसके अलावा एक दूसरा बच्चा आरएसएस को धमकाता हुआ नजर आ रहा है। वह कह रहा है, 'हम हर मुसलमान की शहादत का बदला लेंगे, हिंद को पाकिस्तान बनाएंगे।'

This is yet another brainwashed generation of Pakistani children dreaming of conquering India. Old chooran, same old delusions. pic.twitter.com/ACV2mZzfHP

— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) October 13, 2019


पाकिस्तान के लिए एक नुकसान
इस वीडियो को देखकर लोग आक्रोशित हो गए हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'क्या उनके शिक्षक आत्मघाती बम विस्फोट का लाइव डेमो देंगे? आश्चर्य है कि यह कैसे काम कर सकता है। वे एक और डेमो देने के लिए जीवित नहीं होंगे।' वहीं एक अन्य यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, 'पाकिस्तानी मनोरंजन उद्योग इन वीडियो के माध्यम से भारत में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वे भारत को हर दिन कॉमेडी वीडियो प्रदान कर रहे हैं।' एक और भारतीय यूजर ने लिखा है, 'हमारे बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, सेना अधिकारी, पायलट और वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। लेकिन यहां वे अब भी जेहाद करने की सोच रहे हैं और भारत पर कब्जा करने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने इस प्रचार के लिए एक पूरी पीढ़ी खो दी है, यह पाकिस्तान के लिए एक नुकसान है। उनके और सोच के लिए बहुत खेद है।'

 

Posted By: Mukul Kumar