पाकिस्तान में कुछ ही दिनों बाद आम चुनाव होंने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही लोगों का गुस्सा वहां के बड़े नेताओं पर फूटता हुआ नजर आ रहा है। जहां शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर एक व्यक्ति ने स्याही पोत दी थी वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंकने की बात सामने आई है।


नवाज पर फेंका जूतारविवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने जूता फेंक दिया। दरअसल,  नवाज, जामिया नीमिया यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद जैसे ही नवाज मंच पर लोगों को संबोधित करने पहुंचे तो वहां मौजूद ऑडियंस में से एक छात्र ने उनपर जूता फेंक दिया। यह जूता सीधे शरीफ की छाती पर लगा। इस हरकत के बाद नवाज के समर्थकों ने उस व्यक्ति की खूब पिटाई कर दी।राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने इन सात प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलानहमलावर गिरफ्तार


जूता फेकने वाले हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पाकिस्तान में बीते दो दिनों के भीतर यह दूसरा मामला है, जब वहां के बड़े नेता पर इस तरह का हमला किया गया है। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच उनके बगल में खड़े एक बुजुर्ग ने उनके चेहरे पर स्याही पोत दी। स्याही पोतने वाले का आरोप

स्याही पोतने वाले व्यक्ति का आरोप था कि आसिफ की पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम के अंतिम नबी होने की मान्यता को संविधान के माध्यम से बदलने की कोशिश की थी, जिससे उसकी भावनाएं आहत हो गईं। हालांकि इस हरकत के बाद पार्टी सम्मेलन में मौजुद कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति की खूब पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

Posted By: Mukul Kumar