पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच कराची में खेला गया दूसरा वनडे मेजबान पाकिस्तान ने 67 रनों से जीत लिया। पाक की इस जीत में बाबर आजम का अहम योगदान रहा जिन्होंने शतक लगाकर विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया।


कानपुर। पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले शानदार बैटिंग और फिर धारदार बाॅलिंग की बदौलत मैच 67 रन से जीत लिया। पाक की इस जीत के हीरो दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम रहे जिन्होंने शानदार शतक जड़ा। बाबर का यह 11वां वनडे शतक है। इसी के साथ आजम ने विराट कोहली को सबसे तेज 11 शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया।कोहली से आगे निकले बाबर


बाबर आजम ने विराट कोहली को पछाड़कर तीसरा सबसे तेज 11 एकदिवसीय शतक बनाया। बाबर ने अपनी 71 वीं पारी में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11 वां शतक जमाया, जबकि विराट कोहली को 11 वनडे शतकों के लिए 82 पारियां खेलनी पड़ी थीं। साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला 11 वनडे शतकों में सबसे तेज बने हुए हैं। अमला केवल 64 पारियों में वहां पहुंच गए थे। एक और दक्षिण अफ्रीकी क्विंटन डी कॉक ने केवल 65 वीं पारी में अपना 11 वां शतक लगाया था। इस लिस्ट में अब तीसरा नाम बाबर आजम का है जबकि विराट चौथे नंबर पर पहुंच गए।बाबर की तुलना कोहली से

2019 विश्व कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के आखिरी वनडे में 96 रन बनाने वाले बाबर आजम ने सोमवार को कराची में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान मेजबान टीम के लिए एक शानदार पारी खेली। दो साल पहले पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की थी। लेकिन इस साल फरवरी में, आर्थर ने स्वीकार किया कि हो सकता है कि उन्होंने यह बात कहने में जल्दबाजी की हो मगर उन्होंने कहा कि बाबर आजम बहुत जल्द दुनिया के शीर्ष 5 बल्लेबाजों में शामिल होंगे। 'मुझे लगता है कि वह बहुत जल्द सभी प्रारूपों में दुनिया के शीर्ष पांच [बल्लेबाजों>कोहली है सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी

30 वर्षीय विराट कोहली पहले से ही सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में विराट का नाम सचिन के बाद आता है। तेंदुलकर ने जहां 49 शतक अपने नाम किए वहीं कोहली अब तक 43 एकदिवसीय शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा, कोहली के नाम 25 टेस्ट शतक हैं और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी 3 प्रारूपों में 50 से अधिक औसत शख्स हैं। 24 साल के बाबर आजम ने अपने 21-टेस्ट करियर में केवल 1 सेंचुरी बनाई है लेकिन खेल के छोटे प्रारूपों में औसत 50 से अधिक है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari