पाकिस्‍तान एनएसए सरताज अजीज ने भारत के साथ रिश्‍तों पर तल्‍ख टिप्‍पणी करते हुए कहा कि कश्‍मीर और पानी के मुद्दे को शामिल किए बगैर भारत से कोई बातचीत संभव नहीं है। उन्‍होंने कहा कि अगर भारत के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्‍ते मुमकिन नहीं हैं तो पाकिस्‍तान तनावपूर्ण चाहेगा।


कश्मीर और पानी है अहम मुद्दापाकिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने दक्षेस देशों के शिक्षाविदों के बीच भाषण देते हुए कहा कि भारत के साथ कश्मीर के मुद्दे पर बात किए बिना कोई बातचीत संभव नहीं है। दोनों देशों के बीच होने वाली बातचीत के एजेंडे में कश्मीर एवं पानी की आपुर्ति का मुद्दा जरूर शामिल होना चाहिए। इन दोनों मुद्दों को अलग रखकर भारतीय शर्तों पर होने कोई बातचीत संभव नहीं है। ऐसी किसी बातचीत में पाकिस्तान सरकार हिस्सा नहीं लेगी। हम जेद्दाह में होने जा रही इस्लाम सहयोगी संगठन की मीटिंग में भी इस बारे में चर्चा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सयुंक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के सामने भारतीय नेताओं द्वारा ढाका और म्यांमार ऑपरेशन पर दिए गए बयानों को रखने की बात कही। तनावपूर्ण रिश्ते बेहतर हैं
अजीज ने कहा कि अगर भारत के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते संभव नहीं हैं तो पाकिस्तान भारत के साथ रिश्तों को तनावपूर्ण रखना चाहेगा। इसके बाद अजीज के हवाले से पाक रेडियो ने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय मुल्क है और बातचीत के द्वारा पड़ोसी देशों के साथ विवादास्पद मुद्दों को सुलझाना चाहता है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra