पाकिस्‍तान ने यूएन में भारत की शिकायत करते हुए एक चिठ्ठी लिखी है। पाकिस्‍तान का कहना है कि भारत एलओसी पर दीवार खड़ी करने की योजना बना रहा है। और इस तरह एलओसी को पक्‍की अंतरर्राष्‍ट्रीय सीमा में बदलने की कोशिश की जा रही है।

भारत का यह है कहना
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की शिकायत की है। पाक ने यह शिकायत भारत द्वारा नियंत्रण रेखा पर दीवार बनाने की योजना को लेकर की है। उसे इसने कथित तौर पर 'पक्की अंतरराष्ट्रीय सीमा' में तब्दील करने की कोशिश बताया है। वहीं, भारत ने पाकिस्तान के इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि वह 'सही समय' पर इसका जवाब देगा।

पाक ने लिखे दो पत्र

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने 4 सितंबर व 9 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को दो पत्र लिखे हैं। 9 सितंबर को सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रूसी राजदूत विताली को लिखे पत्र में लोधी ने जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के बीच की 197 किलोमीटर लंबी कार्य सीमा पर 10 मीटर ऊंचा व 135 फुट चौड़ा पुश्ता (दीवार) बनाने की भारत की योजना पर 'गहरी चिंता' जताई है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा सुरक्षा परिषद को दिए गए पत्रों में से एक पत्र हिज्ब-उल-मुजाहिद्दीन के प्रमुख सईद सलाहुद्दीन के 'बयान' पर आधारित है। भारत सही समय आने पर इसका जवाब देगा। विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि भारत जानता है कि दो पत्र लिखे गए हैं।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari