पैनासोनिक इंडिया ने बुधवार को 4G फैबलेट ELUGA I3 लॉन्‍च किया है। यह फैबलेट भारतीय उपभोक्‍ताओं को दिन में पढ़ने के एक बेहतर अनुभव देगा। फोन बाजार में 9290 रुपये में उपलब्‍द होगा।


4G से लैस है ऐलूगा I3 ELUGA I3 5.5 इंच के एचडी डिसप्ले के साथ 4G एलटीइ टैक्नॉलाजी के साथ डाटा और आवाज का शानदार अनुभव होगा। पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस हेड पंकज राणा ने कहा कि ELUGA I3 के साथ हमे विश्वास है कि हम निश्चित रूप से उन्हें एक बेहतर अनुभव को देखने के लिए और अधिक उत्पादकता पर जाने के साथ उपलब्ध कराने के द्वारा कुछ प्रमुख उपभोक्ता चिंताओं को संबोधित करेंगे।ये है फैबलेट के शानदार फीचर्स
ELUGA I3 एंड्रायड 5.1 लॉलीपाप के साथ पैनासोनिक फिट होम यूजर इंटरफेस देता है। फैबलेट में 5MP का फ्रंट कैमरा है और 13 MP का रेयर कैमरा LED फ्लैश के साथ है।पैनासोनिक फैबलेट में 1.3 गीगाहर्टज क्वार्ड कोर प्रोसेसर है। फैबलेट में 2 GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है जो 32 GB तक एक्सपेंडेबल है। डिवाइस डुअल सिम स्लाट के साथ Wi-Fi, Wi-Fi Direct, Bluetooth और GPS जैसे फीचर्स से लैस है।

Posted By: Prabha Punj Mishra