पेपरलैस एजूकेशन पर हुई चर्चा

आगरा। जूलॉजी डिपार्टमेंट के संयोजन तथा इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना तकनीकी मंत्रालय द्वारा आयोजित 'ई-एज्यूकेशन एंड इट्स टूल्स-ए स्टेप टुव‌र्ड्स डिजीटल इंडिया' विषय पर सात दिवसीय नेशनल वर्कशॉप आगरा कॉलेज, में चौथे दिन दिन दो सत्र चले। समारोह में शुक्रवार की चर्चा पेपरलैस एजूकेशन व्यवस्था पर रही। प्रथम सत्र में कु। मायावती कन्या महाविद्यालय, बादलपुर के जन्तु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ। दिनेश चंद शर्मा ने 'यूज ऑफ आईसीटी टूल्स इन कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफ टीचर्स' पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने पेपरलैस एजूकेशन पर जोर देते हुए कहा कि आने वाला समय पेपरलेस एग्जाम्स का होगा। उन्होंने अपने महाविद्यालय का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके यहां एग्जाम्स आई पैड पर ऑनलाइन होते हैं। टीचर्स उनका मूल्यांकन भी ऑनलाइन ही करते हैं। मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी जाती हैं। डॉ। शर्मा ने जानकारी दी कि जिन जानवरों का विच्छेदन प्रतिबन्धित हैं, उनका वर्चुअल विच्छेदन कर स्टूडेंट्स को अभ्यास कराया जाता है। इसको उन्होंने प्रदर्शित करके भी दिखाया। उन्होंने प्रेजेन्टेशन ट्यूब, गूगल फॉर्म, ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्काईप, ई-बुक नि:शुल्क डाउनलोड करने के लिए पीडीएफ डॉट कॉम के बारे में विस्तार से बताया। द्वितीय सत्र में डॉ। दिनेश चंद शर्मा ने वर्कशॉप में भाग ले रहे शिक्षकों को आईसीटी (सूचना एवं संचार तकनीकी) टूल्स के उपयोग को लैपटॉप व मोबाइल पर प्रयोग करना सिखाया। कार्यक्रम में डॉ। गिरीश माहेश्वरी, डॉ। उमेश शुक्ला, डॉ। शिवकुमार सिंह, डॉ। वीके सिंह, डॉ। दिग्विजय पाल सिंह, डॉ। गीता माहेश्वरी, डॉ। आभा शर्मा, डॉ। अमिता सरकार, डॉ। डीपी सिंह, डॉ। जीनेश, डॉ। आनंद प्रताप सिंह, डॉ। काजल बंसल, डॉ। राखी कुलश्रेष्ठ, डॉ। विभा माहेश्वरी, डॉ। उमा, डॉ। केशव सिंह, हिमांशी सागर मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive